.dateHeader/>

Blogger पर AdSense Ad Unit कैसे बनाएँ और website पर कैसे दिखाए ?

Tags

How Make AdSense Ad Unit & Show Own website 

दोस्तों जैसा की आप जानते है की आज के ब्लॉगर की नजर में Google AdSense सबसे बढ़िया Ad Network है | जो भी कोई New ब्लॉगर ब्लॉग Create करता है और उससे Earning करना चाहता है तो उसकी पहली पसंद Adsense ही होती है | यदि आपके blog या website पर पर्याप्त Traffic आता है तो आप Google AdSense की ads को अपनी website पर लगाकर इससे बहुत ही ज्यादा  income कर सकते हैं | इसके लिए आपके ब्लॉग पर विजिटर का होना भुत ही जरूरी है | दोस्तों अगर आप AdSense के बारे में नहीं जानते, तो कोई बात नही मैंने इसके बारे में पहले से ही एक पोस्ट Publish किया था जिसे आप निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके Simply पढ़ सकते है | 
अगर आपने उपर दिए गये पोस्ट को पढ़ लिया है तो आप जान गये होंगे की Adsense क्या होता है और Adsense की अप्रूवल के लिए क्या-क्या होना आवश्यक है | और किस तरह से हम Google Adsense के Ad अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर Display करके  ब्लॉग से Earning कर सकते है | इन सब Topics को क्लियर करने के बाद अब बात आती है की AdSense के Ad units को कैसे generate करते हैं और फिर उसे आप अपने ब्लॉग या website पर कैसे लगाते हैं | Lets Start Guys.

आप ये भी जरुर पढ़े

1 What Is Blog Complete Guide In Hindi
2 How To Create XML Sitemap In Blogger

Step by Step Guide For AdSense Units को create करने के लिए 

1. सबसे पहले आपको अपने AdSense account में login करना होगा 
2. इसके बाद आपको ऊपर दिए गए Tabs में से “My Ads” के tab के Button पर click करना होगा 
Google-Adsense-how-to-setup_ad-units-in-blogger_website.
Google Adsense

AdSense Ad Placement Guide in Hindi

3. इसके बाद आपको पहले से Left Side में Open " Ad Units" में जाना होगा .
4. अब आपको नया Adsense ad unit create करने के लिए “+ New Ad Unit” के बटन पर click करना होगा .
5. अब आप निचे दिए गये Image की तरह एक  पेज open हो जायेगा जिसमे आपको कुछ configurations करनी पडती है और फिर Instructions के हिसाब से इसको configure करना पढ़ता है |
Google-Adsense-how-to-setup_ad-units-in-blogger_website.
Google_Adsense

दोस्तों अब आपको Name field में अपने ad unit को कोई भी नाम दे दीजिये जैसे कि  Top Right Ad Units
Showing Drop Down Menu में  जिस प्रकार की ad आप चाहते है आप  select कर लीजिये. यदि आपको इन सब  चीज़ों के बारे में अधिक नहीं जानते तो आप Recommended को select क्र सकते है |
अब आप इस Ad का साइज़ भी select कर लीजिये अन्यथा  आप इसके आलावा Automatic Responsive का आप्शन select क्र सकते है यह एक ऐसी ad type है जो आपकी website या blog पर जितना Space होगा यह Ad उसके हिसाब से adjust हो जायेगा और आपको इसमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही होगी |
अगले स्टेप में आपको Ad type फील्ड को चुनना पड़ेगा जिसमे आपको ये पुचा जायेगा की आप Ad में  क्या display करवाना चाहते हैं , केवल text ads, या फिर  visual ads या फिर दोनों. और ये recommended option है |
Text Ad Style के option में आप ये भी नियोजित क्र सकते है की आप  अपनी website के colors के हिसाब से text links ads के लिए customize कर सकते हैं | ऐसा करने से आपके Ad की  CTR बढती है | जो की अच्छी बात है |
6. उसके बाद आप अगले Step में  “Save and Get Code” के button पर click करना पड़ेगा | और इसके बाद आपको  एक code display होगा. और आपको इस Code को copy करना पड़ेगा | अब आप अपनी वेबसाइट पर जहा कही भी विज्ञापन दिखाना है आपको वहा  पर इसका placement करना पड़ेगा |

Blogger Blog में Width के द्वारा website के sidebar में ad place करना 

इसके लिए आपको Blogger के Deshboard में जाकर Layout के आप्शन को Select करने के बाद आपको Right साइड में   +Add A Gadget पर क्लिक करने के बाद एक New Window ओपन होगी | इसमें आपको Html/JavaScript का Width Add करना होगा | अब अक नई Window ओपन होगी इसमें आको उसका टाइटल देना होगा | और फिर Contant के Box में Code को Paste करना होगा | और Save के बटन पर क्लिक करे |
इस तरह से आपके द्वारा Add किये गये Gadget के द्वारा आपके Website पर Ad दिखना शुरू हो जाएगा |
Google-Adsense-how-to-setup_ad-units-in-blogger_website.
Google_Adsense-Image


EmoticonEmoticon