.dateHeader/>

वेबसाइट ब्लॉग को पिंग करके सर्च इंजनों में शामिल कैसे करते है? HOW TO PING MY BLOG IN SEARCH ENGINE.

क्या आपने अपने ब्लॉग को पिंग करके सर्च इंजन में शामिल नही किया? आज ही कीजिये|

दोस्तों ! आज की यह पोस्ट बहुत ही खास है,क्योकि आज की इस पोस्ट में मै आपको यह बताने वाला हूँ की ब्लॉग को पिंग करके सर्च इंजन में कैसे रैंक करवाते है | अमूमन खा जाये तो सर्च इंजन स्वत:(खुद) ही आपके ब्लॉग पोस्ट को क्रोल कर लेता हैं But इसमें बहुत अधिक समय लग जाता है | और पिंग करके आप इस टाइम को कंम कर सकते है | इससे फायदा ये होगा की आप जब भी कोई नई पोस्ट लिखेंगे तो आपकी नई पोस्ट सर्च इंजन रिज़ल्ट्स में जल्द से जल्द दिखायी देने लग जाएगी । इसके लिए आप अपनी पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ आदि पर अपनी नई पोस्ट को शेयर करके पोस्ट लिंक को सर्च इंजन तक सबमिट कर सकते हैं । But इससे भी एक तेज तरीका है ब्लॉग पिंग करना इससे आप सर्च इंजन में तेजी से से अपना ब्लॉग सबमिट कर सकते है । आप ब्लॉग को पिंग करके अपनी नयी पोस्ट्स को  सर्च इंजन में सबमिट कर सकते हैं । अब बात यह आती है की ब्लॉग को पिंग द्वारा सर्च इंजन में सबमिट कैसे करते है | इसके बारे में मै आपको इसके बारे मै विस्तार से समझता हूँ |

What Is Pinging? ब्लॉग पिंग करना क्या है? । यह कैसे करते है |

जब भी आप अपने ब्लॉग को पिंग करते हैं तो आप ब्लॉग में आपके द्वारा लिखी गयी पोस्ट और अपडेट्स अपने आप सर्च इंजन में सबमिट हो जाते  हैं । इन्टरनेट पर अमूमन सभी पिंग सर्विसेज वेबसाइटस आपकी पोस्ट और अपडेटस को गूगल ब्लॉग सर्च, वेब्लॉग्स (Weblogs), फ़ीडबर्नर, Blo.gs, आइसरॉकेट (Icerocket) आदि पर अपडेट कर देती  हैं।
HOW TO PING MY_BLOGON SEARCH-ENGINE
BLOG PING

PING YOUR BLOG IN SEARCH ENGINE सर्च इंजन के लिए ब्लॉग पिंग करना|


Most Popular Ping Services Websites | जानी मानी पिंग सर्विसेज वेबसाइटस |

http://pingomatic.com
http://www.pingfarm.com
https://www.twingly.com/ping/
http://ping.in/
https://pingler.com/
http://www.pingthatblog.com/
http://googleping.com/
http://www.mypagerank.net/service_pingservice_index
http://feedshark.brainbliss.com

अपने ब्लॉग को पिंग कैसे करें । How To Ping My Blog?

दोस्तों जैसा की मैंने आपको उपर बताया था की ब्लॉग पिंग करना बेहद आसान है । सभी पिंग सर्विसेज साइट्स पर ब्लॉग का Title, ब्लॉग Address और ब्लॉग Feed भरना पड़ता है । पर इसके अलावा भी कुछ पिंग सर्विसेज साईट आपको एक से अधिक लिंक भरने की इजाजत  देने के साथ ही उनका Short  विवरण भी भरवाती हैं । ऐसा करना अच्छा माना जाता है जब भी आप अपने ब्लॉग पर कुछ नया पोस्ट करते है तो अगर उसमे कुछ नया नही पाया जाता है तो आपका करना Spam समझा जाता है और भविष्य के आपको आगे चलकर क्रालिंग में Problum आती है तो बेहतर होगा की आप अपने ब्लॉग को अनावश्यक पिंग न करें यह ध्यान रखने योग्य बात है ।
जब आप अपने ब्लॉग को पिंग करते है तो आपके ब्लॉग की रैंक बढने के साथ-साथ आपका ब्लॉग गूगल, बिंग, याहू जैसे सर्च इंजन में Submit हो जाती है।

READ OTHER USEFULL ARTICLE

1 WHAT IS BLOG COMPLETE GUIDE
2 WHAT IS DOMAIN NAME EXPLAIN IN HINDI

Friends मुझे उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | और मुझे ये तब ही पता लगेगा जब आप मेरे पोस्ट में सवाल जवाब करेंगे और पोस्ट पर कमेंट करेंगे |इसलिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिए Subscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter  करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के  साथ जरुर Share करे |


EmoticonEmoticon