.dateHeader/>

WHAT IS THE BLOG ब्लॉग क्या होता है? HINDI में पूरी जानकारी|

ब्लॉग क्या होता है कम्पलीट जानकारी हिंदी में |


Blog :- Friends अगर आपको ब्लॉग के बारे मे जानना है ,तो आप Perfect जगह आये है |आज की मेरी ये पोस्ट ब्लॉग क्या है ,इसी  Topic से सम्बधित है | आज मे आपको Blog से जुडी सभी बाते बताऊंगा जो आप जानना चाहते है |हम Internet  का Use अलग -अलग  प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए Use करते है |Internet मे Blog  या Blogging एक ऐसा Platform है ,जहा पर हम अपनी जानकारियो को साझा करने के लिए  जो की एक Web Page के Throw (माध्यम ) से अपने विचार रखने के लिए Freedom  मिलती है | इस Blog को बनाने के लिए हमे कोई Extra तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नही होती | और इसके लिए हमे किसी प्रकार का Payment नही करना पड़ता |आप थोड़े से Knowladge के द्वारा अपना ब्लॉग बना सकते है |अगर आपके पास कोई विशेष या अच्छी जानकारी है ,और आप उसको  लोगो तक साझा करना  चाहते है तो Blog इसके लिए एक अच्छा Platform है |
WHAT IS BLOG,BLOGGING,HINDI.
WHAT IS BLOG IN HINDI

READ :- WHAT IS DOMAIN NAME IN HINDI 
READ :- CREATING A BLOGGER BLOG IN HINDI
       
Blog और Website मे अंतर Diffrent In Blog & Website


Friends अब बात आती है की Blog और Website मे क्या अंतर है |Friend मे एक Web & Graphic Designer हु ,तो मे यह कहूँगा की Website की संरचना (Designing) कठिन होती है |क्योकि इसको बनाने के लिए हमे प्रोग्रामिंग (Programing) भाषा जैसे HTML ,JAVA SCRIPT, JQUERY ,आदि के साथ -साथ  Computer का ज्ञान होना अत्यंत जरूरी है |Website किसी विशेष कार्य के  लिए बनाई जाती है |जबकि Blog बनाना और उसे चलाना (Handle) करना आसन काम है | क्योकि Blog Service Company द्वारा इसे इस तरह से Design किया जाता है ,की User को काम से कम Knowladge की जरूरत पड़े | Blog बनाने क लिए कुछ Importent Platform है जो Blog बनाने के  लिए सुविधा प्रदान करते है |
BLOGGING,BLOGGING PLATFORM,INTERNET.
BLOGGING PLATFORM

  
BLOGGER         WORDPRESS         TUMBLER          GOOGLE+      WEEBLY
Friends इन सबमे Blogger/Blogspot सबसे Simple प्लेटफार्म है | क्योकि आप इसमें आसानी सेअपना ब्लॉग बना सकते है |दोस्तों इसका कारण  यह है  की  आप इसमें  अपने Writting Talent कीशुरुआत कर सकते है |और इसमें आपको ब्लॉग की बारीकियो को सिखने का मौक़ा  मिलेगा | ब्लॉगर Free मे यह सुविधा उपलब्ध करवाता है | जहा आपको Money खर्च नही करनी पडती |Finally Friends आप यह जन गये होंगे की Blog क्या होता Next Post में आपको बताऊंगा  की  Blogger And Wordpress में क्या Diffrent होता है |

Friends मुझे उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | और मुझे ये तब ही पता लगेगा जब आप मेरे पोस्ट में सवाल जवाब करेंगे और पोस्ट पर कमेंट करेंगे |इसलिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिए Subscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter  करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के  साथ जरुर Share करे |

This Is The Oldest Page


EmoticonEmoticon