.dateHeader/>

FAT32,NTFS और ExFAT File System क्या है ? इनमे क्या अंतर है ? पूरी जानकारी

FAT32,NTFS और ExFAT File System Computer में जरूरी क्यों है|

Hello Friends! आज में आपको एक बिलकुल ही Diffrent टॉपिक के बारे में बताने जा रहा हूँ | इस  पोस्ट में मै आपको बताऊंगा कंप्यूटर सिस्टम की तीन फाइल सिस्टम के बारे में जो कैसे और कहा उपयोग में ली जाती है | इसके साथ ही बताऊंगा उनके बीच के कुछ अंतर के बारे में जो इन तीनो को अलग बनाता है |

File system in hindi

दोस्तों अब बात आती है विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की तो जब हम ऑपरेटिंग सिस्टम(Window) Install करते है तो आपने देखा होगा की वो Hard disk के एक पार्टीशन जो सामान्य रूप में (C Drive) में Install होता है और इस फाइल का सिस्टम NTFS होता है | इसके अलावा हम कई बार Removable Drive का इस्तेमाल करते है जिसे बोलचाल की भाषा में हम PENDRIVE भी कहते है जो की हम PC में हम Usb के द्वारा  सिस्टम से Connect करते है | और इसी Pendrive का फाइल सिस्टम होता FAT32 है | इन दो फाइल सिस्टम के अलावा भी एक और फाइल सिस्टम होता है ExFAT32 जो की FAT32 का दूसरा  Version है | इस प्रकार ये तीनो फाइल सिस्टम हम Normally Use करते है |इसके साथ ही अब हमने जान लिया  है विंडोज और अन्य स्टोरेज मीडिया सिस्टम के बारे मै | अब हम इन तीनो के बारे में जानने से पहले ये जानेंगे की फाइल सिस्टम क्या होता है और यह किस प्रकार से काम करता है | इसको हम बिंदुवार समझेंगे|
WHAT IS FILE_SYSTEM-COMPUTER-TIPS.
FILE SYSTEM IN COMPUTER

READ :- HOW TO KNOW YOUR WEBSITE PAGE SPEED
READ :- CREATE A SIMPLE BLOG WITH STEP BY STEP

What is File System ? फाइल सिस्टम क्या होता है ?

फाइल सिस्टम एक ऐसा टूल है जो यह निर्धारित करता है की जो हमारा डाटा है वो कैसे  किस स्टोरेज डिवाइस में स्टोर होगा और हम कैसे उसका स्टोरेज डिवाइस में इस्तेमाल करेंगे | यह डाटा कंप्यूटर में  Storage Device की किसी एक Specified (निर्धारित) स्थान  पर स्टोर होगा | अगर हम इस फाइल सिस्टम को कंप्यूटर से Delete कर देते है तो हमारे कंप्यूटर में बहुत सारे डाटा बचेंगे जो हमारे लिए किसी भी काम के नहीं रह जायेंगे | यह सब इसलिए होगा की हम उस डाटा को Read ही नहीं कर पाएंगे | इसलिए हर कंप्यूटर के लिए फाइल सिस्टम का होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है | किसी भी कंप्यूटर में इन तीनो file सिस्टम के अलावा और भी बहुत से फाइल सिस्टम होते है जो  File System, Flash File System, Tep File System जैसे और भी file सिस्टम होते है | But इस पोस्ट में जो मैंने आपको उपर तीन फाइल सिस्टम के बारे में बताया है आज में आपको इनके बारे में ही बताऊंगा जो की में और आप Normally Use करते है |

FAT32 फाइल सिस्टम क्या होता है ?

FAT32 फाइल सिस्टम की शुरुआत 1977 में हुई थी तब यह सिस्टम 8 बिट FAT फाइल सिस्टम के नाम से जाना जाता था | इसलिए इस file सिस्टम को सबसे पुराना और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया फाइल सिस्टम मन जाता है | और इस file सिस्टम की (Launching) इंटेल (Intel) ने की थी | इंटेल  के इस 8080-बेस्ड NCR 7200 फाइल सिस्टम को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के Marc McDonald द्वारा बनाया गया था | बाद में इस file सिस्टम की और भी कई  एडवांस्ड फाइल सिस्टम बनायीं गयी जो  FAT12,FAT16,और के नाम से जनि गयी | इन सब की लांचिंग के बाद इसका एक लेटेस्ट वर्जन आया जिसको FAT32 नाम दिया गया | और इस file सिस्टम का कम बाहर के मीडिया स्टोरेज जैसे की Pendrive.FAT32 को Support करना था | इस फाइल सिस्टम का  इस्तेमाल करने के बाद हम 4gb तक का फाइल स्टोर कर सकते है और इसको हम चाहे तो इसकी स्टोरेज Capicity को 16TB  तक Access कर  सकते है |

NTFS फाइल सिस्टम क्या होता है ?

FAT32 की तरह ही इस फाइल सिस्टम को भी माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा ही Launch किया गया था | इस सिस्टम को 1993 में विंडोज NT 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया गया था | इस NTFS फाइल सिस्टम का डेवलपमेंट 1980 के समय में शुरू हुआ और इसको माइक्रोसॉफ्ट और IBM ने साथ मिलकर बनाया | इसको बनाने के पीछे इनका मकसद यह था की भविष्य में आने वाले अपने GUI बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम में वे इस फाइल सिस्टम  का उपयोग करेंगे | But बीच में ये दोनों कंपनी अलग हो गयी और इन्होने अपने खुद का एक फाइल सिस्टम बनाया | फिर  IBM ने HPFS फाइल सिस्टम बनाया जो OS/2 ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल होता है,और माइक्रोसॉफ्ट ने NTFS बनाया जो विंडोज NT3.1 में इस्तेमाल किया जाने लगा और अपना बनाया हुआ file सिस्टम उपयोग में लेने लगे | अब NTFS फाइल सिस्टम विंडोज Xp और इसके बाद के Versions को सपोर्ट करता है | Apple के MAC OSx में इनका केवल रीड ओनली सपोर्ट है और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ वैरिएंट में इस file सिस्टम का Supporting Part दिया गया है |

ExFAT फाइल सिस्टम क्या होता है ?

ExFAT फाइल सिस्टम FAT फाइल सिस्टम का ही एक Upgraded Version है | और इस वर्जन का Use आज के डिजिटल कैमरा में इस फाइल सिस्टम का Use होता है, उच्च क्वालिटी के Sdxc मेमोरी कार्ड भी इसी फाइल सिस्टम का इस्तेमाल करता है | इस्तेमाल करके आप 4gb से ज्यादा फाइल स्टोर करने के लिए आप इस फाइल सिस्टम का Use कर सकते है | और यह file सिस्टम Windows,Mac & Addroid ऑपरेटिंग सिस्टम में यह रीड और Write दोनों सपोर्ट करता है |

Diffrent Type In FAT32,NTFS और ExFAT File System

1. FAT32: File Allocation Table 32
Supported : विंडोज, Mac,गेमिंग Consel
लाइसेंस : Use Any Oprating System
फायदा: Limited Size (4gb) पार्टीशन(16tb)
Supported : रिमूवल स्टोरेज डिवाइस (Pendrive)
2. NTFS: New Technology File System
Supported: विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट Xbox,Mac(रीड-ओनली ), लिनक्स
फायदा: Unlimited file size & Partision
लाइसेंस: क्रॉस प्लेटफार्म लिमिटेड
उपयोग : Internal Hard Drive
3. ExFAT: Extended File Allocation Table
उपयोग : विंडोज Xp और उसके बाद के Versions,Mac Osx, एंड्राइड
फायदा : Unlimited file size & Partision
लाइसेंस : License For Use
उपयोग : Hard Drive & Flash Drive
Friends मुझे उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | और मुझे ये तब ही पता लगेगा जब आप मेरे पोस्ट में सवाल जवाब करेंगे और पोस्ट पर कमेंट करेंगे |इसलिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिए Subscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter  करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के  साथ जरुर Share करे |

1 टिप्पणियाँ so far

par fat 32 ko 16 bit par use kar sakte hai ?


EmoticonEmoticon