.dateHeader/>

TOP 10 MOST INDIAN BLOGGER HISTORY EXPLAIN IN HINDI |

क्या आप जानते है भारत के टॉप 10 ब्लॉगर की सूची|

Hello frriends! जैसा की आप जानते है की आज Internet एक ऐसा Platform है जिसकी लोकप्रियता प्रतिदिन बढती जा रही है और इसकी लोकप्रियता को बढाने में और किसी का हाथ नही वरन हम जैसे युवा वर्ग का ही बहुत बडा योगदान है | Internet पर आज हमे तकरीबन हर देश की छोटी बड़ी व् उसके क्षेत्र से जुडी सभी प्रकार की जानकारी हमे मात्र कुछ ही Second में  क्लिक करके घर बैठे प्राप्त हो जाती है|आज हर कोई अपनी समस्या का समाधान Google या अन्य सर्च इंजन पर सर्च करते है और 90% या ज्यादा  तक समाधान भी पाते हैं| Technology के विस्तार होने से आज हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल आ गया है और अपने हाथ में पुरे World की जानकारियां अपने हाथ में लेकर घूमता है | और जब चाहे कही भी किसी भी टॉपिक के बारे में जान सकता है | आज इंटरनेट के होने से यह आमदनी का जरिया भी बन चूका है और युवा वर्ग के साथ-साथ बाकि अन्य वर्ग के लोग भी इसका यूज करके आमदनी का एक अच्छा Source बना लिया है| और  इंटरनेट को माध्यम बना कर लाखों रुपये की Income भी कर रहे हैं | आज के समय में इंटरनेट से Income करने के वैसे तो बहुत सारे Source है But इसमें blogging एक बहुत Best Source है | 


TOP 10/MOST BLOGGER IN INDIA.
INDIA'S MOST BLOGGER
आज के युवा जो Collage Life से ही Blogging करने लगते है और इन bloggers में अधिकतर students हीं शामिल होते है|और ये युवा ब्लॉग्गिंग से अपनी  निरंतर व स्थिर Income कर रहे हैं |लेकिन फिर भी अधिकतर लोग blogging क्या होती है इन शब्दों से परिचित नहीं होते हैं, ज्यादातर को इसके बारे में जानकारी इंटरनेट Surffing से हीं मिलती है |बात यही खत्म नही होती क्योकि जब आप Surffing करते है और आपको पता चलता है कि यार ये ब्लॉगर अपने ब्लाग से लाखों रुपया Per Month Earn करता  है तो आपकी जिज्ञासा बढती है और इसके बाद आप में एक जूनून सवार होता है और आप इसके बारे में बहुत ही गहन Searching करते है | इसके बाद आप सोचते है की आप को भी एक Blog Start करना चाहिए और इनके जैसे ही एक Blogger बनना है और लाखो कमाना है |पर जरा रुकिए ये कम इतना आसान भी नही है क्योकि हर न्य ब्लॉगर इसमें सफल कम होता है |अगर आप यह सोचते है की क्यों नही हो सकता तो इसका एक सरल सा जवाब यह है ब्लागिंग करना बहुत हीं मेहनत और जोखिम से भरा काम होता है |यदि आपने ब्लॉग्गिंग को बेहद हल्के में और सुझ-बूझ के साथ व एक अच्छी रणनीति के साथ नही किया तो इसमें आपके असफल होने के चांसेज बहुत हैही बढ़ जाते है | क्योकि हर  रोज बहुत सारे ब्लॉग Create किये जाते है और ब्लागिंग करने के लिए domain register करवाते है साथ ही Web Dosting Purchase करते हैं |
और इनमे थोड़े हीं सफल होते हैं क्योकि ब्लागिंग में असफल होने का एक प्रमुख कारण ब्लॉगर का पैसों के प्रति ज्यादा Interest होना होता है |यह एक प्रमुख कारण है | आजकल ब्लागिंग में लगाव होने का कारण यह भी है की इस कम को आप घर बैठे आसानी से अपने समय के सुविधानुसार करके कर सकते हैं | इसमें आपको काम करने से आपको अच्छी-खासी Income हो जाती है |इस बात को सिद्ध करने के लिए आज में आपके सामने Top 10 ब्लॉगर की लिस्ट लेकर आया हूँ जिन्हें देखकर आप कह सकते है की हा रियल में ही ये लोग इतने पैसे कमाते है | आप Step by Step इनके बारे में पढकर इनकी वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है | 

1.अमित अग्रवाल
BLOGGER_AMIT-AGARWAL.
AMIT AGARWAL
आज के समय में अमित जी अग्रवाल Blogging Industry में इंडिया के जाने माने Blogger है | इनका Blog आज के समय में भारत के सबसे अधिक लोकप्रिय व Income के मामले में टॉप पर है | अगर इनकी मासिक आय के बारे में आपको बताये जाये तो आप सुनकर दंग रह जायेंगे | अमित जी अग्रवाल IIT Product Computer Engineer हैं, जो 12-13 साल पहले USA में अपनी  job को छोड कर वापस भारत आ गए और सन 2004 में इन्होने अपने  Blog को Start किया और अपने Wrighting Skill के साथ अपनी मेहनत से नाम व दाम दोनों का लोहा मनवाया | आज जब भी कोई New Blogger या कोई पुराना ब्लागर इनका ब्लाग विजिट किये बिना नही रहता और इनके blog से कुछ न कुछ न्य सीखता ही रहता है और इनका ब्लॉग सबके लिए प्रेरणा का Blog बना हुआ है|
नाम -  अमित अग्रवाल
स्थान – नई दिल्ली
शिक्षा – कम्प्यूटर इंजिनियरिंग
ब्लाग पता   - www.labnol.com
आरम्भ  वर्ष – सन 2004
ब्लॉग विषय – टेक्नालाजी, इंटरनेट व ब्लागिंग टिप्स 
अनुमानित  मासिक आय -  25 – 30 लाख रुपया प्रति माह
आय-साधन  – google adsense, affiliate income, paid advertising

2. अमित भवानी
BLOGGER_AMIT-BHAWANI.
AMIT BHAWANI
दोस्तों इनकी एक खास बात है इन्होने अपने नाम से हीं अपने website का domain name register किया है | amitbhawani.com, जो कि न्यू ब्लॉगर के लिए बहुत ही पोपुलर ब्लॉग है | दोस्तों ये बाकि ब्लॉगर की तरह ही अपने ब्लॉग पर अपनी मंथली income को दर्शाते है | तथा अपनी website पर monthly blogging income report प्रकाशित करते हैं | और पाठको को अपनी income से अवगत करते  है |
नाम – अमित भवानी
पता – हैदराबाद, आंध्रप्रदेश
शिक्षा – post graduation , Usmania university
ब्लाग पता    – www.amitbhawani.com
आरम्भ  वर्ष – सन 2007
ब्लॉग विषय  – Gadget, technology and blogging
अनुमानित  मासिक आय – 12- 15 लाख रुपया प्रति माह
आय-साधन -  Asense, affiliate, paid advertising

3. वरुण कृष्णन
BLOGGER_VARUN-KRISHNAN
VARUN KRISHNAN
दोस्तों बात की जाये तो वरुण कृष्णन जी का ब्लॉग मोबाइल फोन प्रेमियों के लिए खास स्थान रखता है |  इनके द्वारा बनाया गया web-blog 2009 में भारत का एक award winning blog है |
नाम – वरुण कृष्णन
पता   -  चेन्नई, तमिलनाडू
शिक्षा – SSN college of Engineering
ब्लाग पता  - www.fonearena.com
आरम्भ  वर्ष - सन 2005
ब्लॉग विषय  -  gadgets mobile smart phone
अनुमानित  मासिक आय  -  10 – 11 लाख प्रति माह
आय-साधन -  Adsense, affiliate, paid advertising

4. हर्ष अग्रवाल
BLOGGER_HARSH-AGARWAL
HARSH AGARWAL
अमित अग्रवाल जैसे ही हर्ष अग्रवाल भी एक इंजिनियर हैं जिन्होंने  शारदा युनिवर्सिटी से बी. टेक की डिग्री प्राप्त की  है| इन्होने अपनी पढाई के साथ एक call – center में job किया और उसके बाद ये एक Multinational Company जिसका नाम “Accenture” था में job किया बुत यह भी इनका जॉब में मन नही लगा उस जॉब को भी छोड़ने के बाद ये एक Full Time Blogger बन गए|उन्होनें अपने Blog की  Starting  blogspot blog vergintech.blogspot.com) से किया और सन 2008 में अपने Blog  को इन्होने wordpress.org पर Transfar कर लिया और Hardworking से इसे आगे तक ले गए और आज इनका ब्लाग  भारत के top ten की list में आता  है| आज इनके writing style के भारतीय ब्लागर के साथ हीं साथ विदेशों के ब्लागर भी इनके ब्लॉग को फॉलो करते  हैं|
नाम -  हर्ष अग्रवाल
पता   -  नई दिल्ली
शिक्षा  -   कम्प्युटर इंजिनियरिंग, बी.टेक
ब्लाग पता   -  www.shoutmeloud.com
आरम्भ  वर्ष -  सन 2008
ब्लॉग विषय – blogging, wordpress, make money, seo, social media etc.
अनुमानित  मासिक आय   - 6 – 7 लाख रुपया प्रति माह
आय-साधन  - Adsense, affiliate, direct paid advertising and consultancy

5. श्रीनिवास तामडा
BLOGGER_SHRINIWASH-TAMDA
SHRINIWASH TAMDA
श्रीनिवास तामडा चेन्नई के बेस्ट इंजिनियर व ब्लागर हैं | इनका ये ब्लॉग  प्रोग्रामरों के लिए अत्यंत हीं Popular है, इसका कारण ये है की इनके articles – programming, web designing , PHP, CSS, JQuery, Ajax, Mysql, and web applications से सम्बंधित होता है|
नाम  - श्रीनिवास तामडा
पता  - चेन्नई. 
शिक्षा  - इंजिनियरिंग
ब्लाग पता -  www.9lessons.info
आरम्भ  वर्ष -  सन 2009
ब्लॉग विषय  – programming
अनुमानित  मासिक आय – 6 – 7 लाख रुपया प्रति माह
आय-साधन    - Affiliate, Adsense, paid advertising

6. कुलवन्त नागी
BLOGGER_KULWANT-NAGI
KULWANT NAGI
कुलवन्त नागी मूल रूप से  हरियाणा , भारत के  ब्लागर हैं | इनका ब्लाग bloggingcage.com सन 2012 में Start हुआ और आज इनका ब्लॉग बहुत ही नाम कमा रहा है |
नाम – कुलव्न्त नागी
पता – हरियाणा
शिक्षा  - बी.टेक. इलेक्ट्रानिक एन्ड कम्यूनिकेशन
ब्लाग पता - www.bloggingcage.com
आरम्भ  वर्ष – सन 20012
ब्लॉग विषय  – blogging, seo, wordpress, social media, infographics etc.
अनुमानित  मासिक आय – 4 लाख रुपया प्रति माह
आय-साधन-  Adsense, affiliate, paid and sponsored program

7. प्रदीप कुमार
BLOGGER_PARDEEP-KUMAR
PARDEEP KUMAR
प्रदीप कुमार जी ने Hellboundblogger.com की स्थापना सन 2009 में की थी | आज उनका ये ब्लॉग बहुत ही लोकप्रिय  है | इनकी एक slashsquare नाम से एक वेब कंसल्टिंग मीडिया नेटवर्क कम्पनी भी है | Hellboundblogger.com ब्लॉग पर ये तकनीकी आधारित ब्लॉग पोस्ट करते  है | साथ ही साथ इस पर ये internet tips, technology ,social media, wordpress and blogging से सम्बंधित articles publish करते हैं |
नाम – प्रदीप कुमार
पता -  चेन्नई
शिक्षा  -  इंजिनियरिंग
ब्लाग पता   - www.hellboundblogger.com
आरम्भ  वर्ष – सन 2009
ब्लॉग विषय  - internet tips, technology, wordpress, social media and blogging
अनुमानित  मासिक आय – 3 -4 लाख रुपया प्रति माह
आय-साधन - Adsense, affiliate, paid advertisement

8. जसपाल सिंह
BLOGGER_JASHPAL-SINGH
JASHPAL SINGH
दोस्तों जसपाल सिंह जी अपने गुलाबी शहर जयपुर, राजस्थान के निवासी है | जसपाल सिंह द्वारा एक कंपनी स्थापित  की गयी है जो web seasoning के द्वारा web designing and development, domain registration and web hosting आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है | जसपाल सिंह जी पेशे से mechanical engineer, web designer and blogger हैं | इनकी प्रसिद्ध website – savedelete.com ब्लागरों के लिए काफी पॉपुलर है | इन्होने बहुत ही कम समय में रीडर्स के बीच अपनी छाप छोडने में सफल  रहें हैं |
नाम -  जसपाल सिंह
पता – जयपुर , राजस्थान
शिक्षा – मेकेनिकल – इंजिनियरिंग
ब्लाग पता     -  www.savedelete.com
आरम्भ  वर्ष – सन 2009
ब्लॉग विषय  – software, internet, technology, social media, website designing, wordpress, seo, how to, google etc.
अनुमानित  मासिक आय  -  4 – 5 लाख रुपया प्रति माह
आय-साधन -  Adsense, affiliate, paid- advertising

9 आशीष सिन्हा 
BLOGGER_ASHISH-SINHA
ASHISH SINHA
आशीष सिन्हा ने बहुत ही कम समय में ब्लागिंग की दुनिया में अपना पहचान बनाने में सफल  हुए है | आशीष सिन्हा ने अपनी academic degree IIT Rurakee व IIM Bangalore से प्राप्त की है | सबसे पहले इन्होने अपने ब्लॉग को pluggd.in नाम से Start किया था जिसे बाद में इन्होने अपने ब्लॉग को बदलकर nextbigwhat.com कर दिया. जिस पर ये  बिजनेस व एन्टरप्रेन्योर्शिप के टॉपिक पर लिखते हैं | आज ये एक सफल ब्लॉगर बन चुके है |
नाम  -  आशीष सिन्हा
पता  - बंगलोर
शिक्षा  - IIT  & IIM degree
ब्लाग पता   – www.nextbigwhat.com
आरम्भ  वर्ष -  सन 2012
ब्लॉग विषय  - बिजनेस
अनुमानित  मासिक आय  – 8 – 9 लाख रुपया प्रति माह
आय-साधन - Adsense, affiliate, paid advertising

10. अरुण प्रभुदेशाई
BLOGGER_ARUN-PRABHUDESHAI
ARUN PRABHUDESHAI

दोस्तों आप को बता दिया जाये की अरुण प्रभुदेशाई मूल रूप से अमरिका से आये ब्लागर हैं, जो भारत में रह कर अपना ब्लॉग स्टार्ट करने की मंशा के साथ अमरिका से भारत आए व व् अपना ब्लॉग स्टार्ट किया | और ये अपने ब्लॉग पर मुख्य रूप से केवल बिजनेस के बारे में विस्त्रत बाते करते है |
नाम -  अरुण प्रभुदेशाई
पता  -  पुना
शिक्षा  - ग्रेजुएशन
ब्लाग पता     - www.trak.in
आरम्भ  वर्ष -  सन 2007
ब्लॉग विषय  – business ,finance, stock market, web 2.0
अनुमानित  मासिक आय  -  4 – 5 लाख रुपया प्रति माह
आय-साधन -  Adsense, paid advertising
दोस्तों जो मेने उपर टॉप 10 ब्लॉगर के नाम बताये है उनके अलावा भी भारत में अन्य और भी अनेकों ब्लॉगर  हैं, जिन्हें सफल ब्लॉगर मानने में कोई गलत बात नही होगी | दोस्तों इसके अलावा भी में नीचे आपको टॉप कुछ महिला ब्लॉगर के बारे में बता रहा हूँ जिन्होंने इन्टरनेट पर एक सफल ब्लॉगर के रूप में अपनी पहचान बनाई है |

Top महिला ब्लॉगर के नाम 
1.Malini Agrawal  - www.missmalini.com
2.Harlina Singh-  www.aha-now.com
3.Shraddha Sharma  - www.yourstory.com
4. shalu Sharma -  www.shalusharma.com
5. Shiwangi Sriwastav – www.pensitdown.com
6.Nirmala shantakumar – www.mymagicfundas.com

READ MORE POST IN ONE CLICK
1 WHAT IS THE BLOG EXPLAIN IN HINDI
2 WHAT IS DOMAIN NAME EXPLAIN IN HINDI

दोस्तों मैंने ये पोस्ट केवल आपके उत्साह-वर्धन के लिए लिखा है | इसलिए में आसा करता हूँ की आप अपने पूर्ण विश्वास के  साथ अपना ब्लॉग स्टार्ट करेंगे और मेहनत करके एक दिनआप भी टॉप ब्लागरों की सूची में एक दिन अवश्य हीं शामिल होंगे | Get Ready to exploit your blogging creativity|
Friends मुझे उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | और मुझे ये तब ही पता लगेगा जब आप मेरे पोस्ट में सवाल जवाब करेंगे और पोस्ट पर कमेंट करेंगे |इसलिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिए Subscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter  करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के  साथ जरुर Share करे |


EmoticonEmoticon