.dateHeader/>

WHAT IS ADSENSE? एडसेंस क्या होता है ? ADSENSE COMPLETE GUIDE IN HINDI|

Tags

Adsense के अप्रूवल के लिए अप्लाई करने से पहले इस पोस्ट को जरुर पढ़े |

Hello Friends! आज की इस पोस्ट में मै आज आपके लिए एक बिल्कुल नई पोस्ट लेकर आया हूँ एडसेंस क्या होता है | दोस्तों इससे पहले वाली पोस्टो में आपने ब्लॉग से जुडी सारी जानकारी प्राप्त कर ली होगी | पिछली पोस्ट में मैंने आपको ब्लॉग क्या होता है? डोमेन नाम क्या होता है ? और भी बहुत सी जानकारीया आपके साथ शेयर की है| जैसा की आज का हमारा टॉपिक है एडसेंस के बारे में तो मै और आप जानते हैं कि Google AdSense किसी भी ब्लॉगर के लिए उसकी Earning का Source होता है|वह अपने ब्लॉग से कमाई करने के लिए अपने ब्लॉग पर एडसेंस लगाता है| इसलिए सभी ब्लॉगर चाहते है की उसके ब्लॉग पर भी गूगल के एडसेंस Approve होकर Display हो| और यह सभी ब्लॉगर का सपना होता है |यहा तक तो बात ठीक है But इसके लिए Google AdSense केTerms और Policy बहुत ही कठिन होते|और इस पोलिसी के लिए हमे ब्लॉग पर बहुत ही मेहनत करनी पडती है और हमे Google AdSense की Policies को बहुत ही शक्त से पालन करना पड़ता है | But Google AdSense के लिए अप्रूवल इतना मुश्किल काम भी नही है|क्योंकि अगर इसे Genuine तरीके से अप्रूवल कराया जाये तो आपका अकाउंट अप्रूवल हो सकता है और इसमें होने वाली गलतिया में आगे इसी पोस्ट में बताऊंगा |
आप जो ये मेरा ब्लॉग पढ़ रहे है इसके लिए भी मैंने दो से तीन बार अप्रूवल के लिए अप्लाई किया था लेकिन गूगल की तरफ से रिजेक्ट कर दिया गया था | पर मै कहा हार मानने वाला था गलतियों को सुधारा और अप्रूवल करवाकर ही माना | खैर छोड़ो |
ADSENSE-GOGLE-ADSENSE-APPROVAL.
GOOGLE_ADSENSE

जब आप एडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाई करते है तो आपके पास तीन Working Days में Google AdSense के द्वारा आपको एक Mail प्राप्त होता है जिसमे आपको Google AdSense Account APPROVE होने का एक मेसेज आता है | इसके बाद गूगल अब आपके ब्लॉग पर कुछ दिन के लिए Blank Ads (दिखाई न देने वाला विज्ञापन) दिखाने के लिए कहता है और अगर आपकी वेबसाइट या  ब्लॉग जब इस चरण को पास आउट कर जाता है तो आपका Google AdSense अकाउंट अब पूर्ण रूप से  Activate हो जायेगा और आप उस पर Ad दिखा सकते है | फिर इसके बाद आपको एक और मेल मिलेगा जिसमे Google AdSense के द्वारा मेल में आपको बताया जायेगा की अब हम आपके ब्लॉग पर Real Ads (वास्तविक विज्ञापन) डिस्प्ले करेंगे जिसपर क्लिक करने के बाद आपको Income होगी और एडसेंस का पैसा आपको मिलने लगेगा | आपके ब्लॉग पर जितने ज्यादा क्लिक होंगे आपकी कमाई (Earning)उतनी ही ज्यादा होगी | इसके साथ ही आपको अपने मेल में इस बात का काफी गहराई से बताया गया है की आप खुद अपने Google AdSense Ads पर क्लिक नही करें | और ना ही आप उस ऐड पर क्लिक करके उसे चेक कर सकते है अन्यथा आपका Google AdSenseअकाउंट को Ban भी कर सकते है 
आपके Blog पर Google AdSense दिखाना भी इतना आसान नही है क्योकि कही न कही एडसेंस अप्रूवल के लिए कोई न कोई कमी रह ही जाती है |लेकिन यह इतना कठिन भी नही है | जब आपके ब्लॉग पर विजिटर की संख्या अच्छी खासी हो और आपका ब्लॉग अच्छी रैंक कर रहा हो तो आपका ब्लॉग 4-5 दिनों में अप्प्रूव हो जाता है | दोस्तों मैंने आपको उपर बताया था की मेरा भी ब्लॉग दो-तीन बार रिजेक्ट हुआ था एडसेंस के लिए और मैंने भी उन गलतियों को सुधार कर दोबारा से अप्लाई किया | तब जाकर आप को मेरे ब्लॉग पर गूगल के विज्ञापन दिख रहे है,शुरू में कमाई कम होगी But धीरे धीरे बढ़ जाएगी |
गूगल की पोलिसी के अनुसार आपका ब्लॉग कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए,लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक अच्छा है तो यह इससे भी कम समय में अप्प्रूव हो जाता है | आप अपने ब्लॉग पर नियमित पोस्ट लिखे और अच्छा लिखे क्योकि गूगल अपडेटेड ब्लॉग को सर्च इंजन में पहले लाता है | इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा पोस्ट अपने ब्लॉग पर लिखे |
जब आपका ब्लॉग Google AdSense की Policies का पालन नहीं करता है तो आपका अकाउंट अप्प्रूव नही होगा | जब आपका ब्लॉग एडसेंस के लिए निरस्त किया जाता है तो आप उस मेसेज को ध्यान से पढ़े क्योकि गूगल आपको उसका कारण भी बताता है | तब आप अपने ब्लॉग की गलतियों को सुधारे और फिर से अप्लाई करे | इस पोस्ट में मै आप लोगों को उन सारी गलतियाँ को बता रहा हूँ जो अक्सर हम करते है और आप इन गलतियों को अपने ब्लॉग पर न दोहराए |

1. दूसरी वेबसाइट से Content Copy करना 

जब मैंने यह Blog Start किया तो मै यह नही जानता था की हिंदी में कैसे लिखे और क्या लिखे | और में दुसरे ब्लॉग के Contents को Copy करके अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर देता था | पर मै अपने पोस्ट भी लिखता और Publish करता था | समय की कमी के कारण में अपने ब्लॉग पर ध्यान नही दे पाता था और समय बीतता गया और मुझे ब्लॉग से कोई फायदा नही हुआ अब मै अपने पोस्ट खुद लिखता हूँ और फ्रेश कंटेंट अपने ब्लॉग पर पोस्ट करता हूँ |

2. अपने ब्लॉग पर SEO Friendly& High Quality वाले पोस्ट का ना होना

किसी भी ब्लॉग का Content हमेशा King होता है अगर आपके ब्लॉग के पोस्ट का कंटेंट ही Low Quality का होगा और यह कंटेंट SEO के लिए सही नहीं होगा तो आपका ब्लॉग Search Engine में दिखेगा ही नही | इसलिए जब भी आप को ब्लॉग पोस्ट लिखे इसमें आपको Title,Keywords, Headings, Meta Tags,Meta Discription आदि बातो का जरुर ध्यान रखे | और पोस्ट को लिखने के बाद पोस्ट का Permalink भी जरुर Add करे और आप Custom और Automatic का आप्शन चुन सकते है जो SEO के अनुरूप हो इसको  लिखना जरुरी होता है | साथ ही अपने पोस्ट का कंटेंट फ्रेश और उच्च गुणवत्ता का होने के साथ Unique हो | इससे जल्द ही आपका ब्लॉग Search Engine में आने लगेगा | 

3. पोस्ट को Social Media पर Share नहीं करना 

जब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखे तो उसे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे क्योकि ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करने के बाद आपका यह सोचना गलत है की अब लोग खुद मेरे ब्लॉग पर आयेंगे और मेरी पोस्ट को पढ़ेंगे | यह आपके लिए एक भ्रम हो सकता है क्योकि विजिटर ब्लॉग पर केवल Search Engine (जैसे Google, Yahoo, Bing आदि) के द्वारा ही आते हैं | और जब आपका ब्लॉग नया हो तो आपके ब्लॉग के लिए Search Engine में जल्दी से आना थोडा मुश्किल काम होता है | इसके लिए आपको अपने ब्लॉग के लिए सही SEO टिप्स को फोलो करना अत्यंत आवश्यक है |

4. हमेशा एक अच्छे Topic (विषय) का चुनाव करे |

जब भी आप कोई पोस्ट को लिखे तो पहले यह जरुर सोच ले की हम किस विषय पर लिख रहे है और उस कंटेंट का यूजर के लिए क्या महत्व है | हमेशा एक अच्छे विषय का चुनाव करे और उसी विषय के बारे मै विस्तार से लिखे |अगर आप ऐसा नही करते है तो आपके इसमें सफल होने के चांस कम होंगे |

5. Blog के लिए Responsive Template का चुनाव नही करना |

जब आप ब्लॉग शुरु करते है तो सबसे पहले आपको उसके डिजाईन पर ध्यान देना चाहिए और एक अच्छे थीम का चुनाव करना चाहिए | क्योकि रीडर को इम्प्रेस करने में एक अच्छे थीम का भी अहम रोल होता है | आज के समय में सभी लोग मोबाइल पर इन्टरनेट का यूज करते है तो आपकी वेबसाइट भी मोबाइल फ्रेंडली होनी चाहिए | आजकल इन्टरनेट पर बहुत सारे फ्री टेम्पलेट उपलब्ध है जिनका यूज आप अपने ब्लॉग के लिए कर सकते है |

6. Blog Menu में Importent Pages को नही बनाना

ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट पर महत्वपूर्ण Pages को बनाना अत्यंत आवश्यक है | Google AdSense के APPROVAL के लिए कुछ महत्वपूर्ण Pages का होना जरूरी है | इसलिए ब्लॉग बनाने के साथ ही आप अपने ब्लॉग पर इन Pages को बनाना न भूलें | यह पेज About Us,Sitemap,Privacy Policy,Disclaimer,Contact Us आदि होते है|

7. आपके Blog पर सीमित पोस्ट का होना 

जब भी आप इन्टरनेट पर एडसेंस अप्रूवल के लिए कोई सर्च करते है तो ज्यादातर ब्लॉग में आपको यही कहा जाता है की आपके ब्लॉग पर एडसेंस अप्रूवल के लिए कम से कम 50से 60 पोस्ट का होना अत्यंत जरूरी है | यही जरूरी नही है की आपके ब्लॉग पर पोस्ट की संख्या कितनी है |  पर इसके साथ ही इसका यह मतलब नही की आपके ब्लॉग पर 5 से 10 पोस्ट हो और आप एडसेंस के लिए अप्रूवल ले सकते है | आपके ब्लॉग पर अगर 20 से 25 पोस्ट या इससे ज्यादा पोस्ट है तो फिर आप Google AdSense की APPROVAL के लिए अप्लाई कर सकते है | 

8. ब्लॉग पर विजिटर की संख्या का होना 

जब आप Google AdSense के लिए अप्लाई करते है तो यह जरुर देख ले की आपके ब्लॉग पर पर्याप्त विजिटर होंना अत्यंत आवश्यक है | इसके लिए आपके ब्लॉग पर कम से कम 200 से 300 पेज व्यूज प्रतिदिन या फिर इससे ज्यादा विजिटर होने चाहिए |आपके  ब्लॉग पर  पेज व्यूज जितने ज्यादा होंगे Google AdSense के APPROVAL के Chances भी ज्यादा होंगे |

9. आपके ब्लॉग का 6 महीने पुराना होना

पहले हिंदी ब्लॉग पर एडसेंस अप्रूवल नही होता था | अधिकतर ब्लॉग पर यह बात बताई जाती है की आपके ब्लॉग का छह महीने पुराना होना जरूरी है | और यह बात खुद गूगल भी कहता है परंतु अगर आपके ब्लॉग पर विजिटर की संख्या ज्यादा है तो यह 3 Month में भी अप्रूवल हो जाता है | विदेशों में यह नई वेबसाइट के साथ ही अप्रूवल हो जाता है |यहाँ पर ये बात भी ज्यादातर ब्लॉग पर बताई जाती है कि Google AdSense के APPROVAL के लिए अप्लाई करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपका ब्लॉग कम से कम 6 महिना पुराना होना चाहिए |जब आपके  ब्लॉग पर प्रतिदिन हजारो व्यूज है तो Google AdSense के APPROVAL के लिए आपके ब्लॉग का पुराना होना मायने नही रखता है | और इस तरह से आप अपने ब्लॉग पर इन गलतियों को समजकर एडसेंस के लिए अप्लाई करेंगे तो आपका एडसेंस अकाउंट जरुर अप्प्रूव होगा |

READ MORE :-
1 HOW TO CREATE A SITEMAP IN BLOGGER BLOG
2 BLOGGER VS WORDPRESS COMPLETE GUIDE
Friends मुझे उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | और मुझे ये तब ही पता लगेगा जब आप मेरे पोस्ट में सवाल जवाब करेंगे और पोस्ट पर कमेंट करेंगे |इसलिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिए Subscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter  करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के  साथ जरुर Share करे |

1 टिप्पणियाँ so far

Thanks for provide very importent post


EmoticonEmoticon