.dateHeader/>

शाह बोले- राहुल गांधी ने मणिपुर जाकर नाटक किया:राज्य में हिंसा शर्मनाक, उस पर राजनीति उससे भी ज्यादा शर्मनाक

 संसद के मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन की बहस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर पर बात की। उन्होंने कहा- राहुल गांधी मणिपुर गए थे। उन्होंने कहा मुझे चुराचांदपुर जाना है। सेना ने कहा- हेलिकॉप्टर से जाइए। वे नहीं माने। तीन घंटे ऑनलाइन आकर नाटक किया, फिर लौट गए।

अगले दिन फिर हेलिकॉप्टर से ही गए। पहले दिन ही वे हेलिकॉप्टर से जा सकते थे। लेकिन उन्हें राजनीति करनी थी।

मैं वहां तीन दिन और तीन रात रहा। मेरे साथी नित्यानंद 23 दिन रहे। हमने जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की कमेटी बनाई है। इसमें आईपीएस भी हैं। आज भी मैतेई और कुकी का गुस्सा शांत नहीं हुआ है, लेकिन हमने फोर्स लगा रखी है, इसलिए वहां शांति है।

मणिपुर में जो हुआ शर्मनाक है। उस पर राजनीति करना उससे भी ज्यादा शर्मनाक है। नरसिम्हा राव पीएम थे, तब भी मणिपुर में 700 लोग मारे गए, लेकिन पीएम वहां नहीं गए।

अमित शाह ने भाषण के दौरान NDA के सांसदों से भ्रष्टाचार क्विट इंडिया, परिवारवाद क्विट इंडिया, तुष्टीकरण क्विट इंडिया के नारे भी लगवाए।
अमित शाह ने भाषण के दौरान NDA के सांसदों से भ्रष्टाचार क्विट इंडिया, परिवारवाद क्विट इंडिया, तुष्टीकरण क्विट इंडिया के नारे भी लगवाए।

हमने तो खुद चर्चा के लिए स्पीकर को लिखा
शाह ने कहा- ये कहा जा रहा है कि हम मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहते, लेकिन सदन शुरू होने से पहले हमने इस पर चर्चा के लिए स्पीकर को लिखा था। विपक्ष चर्चा नहीं चाहता, वे सिर्फ विरोध करना चाहते हैं। मणिपुर जैसे मुद्दे पर आप गृहमंत्री को नहीं बोलने दे रहे हैं। आप हमें चुप नहीं कर सकते हो, हमें सुनना पड़ेगा।

म्यांमार बॉर्डर की फेंसिंग कर रहे
2021 में म्यांमार में सत्ता बदली। वहां मिलेट्री सरकार गिर गई। वहां कुकी डेमोक्रेटिव फ्रंट ने आंदोलन किया तो मिलेट्री सरकार ने दबाव बनाया। हजारों की संख्या में कुकी आदिवासी मणिपुर के जंगलों में बसने लगे। हमने सुरक्षा के लिहाज से फ्री बॉर्डर को बंद करने का फैसला लिया। 10 किलोमीटर फेंसिंग हो चुकी है। 7 किमी का काम जारी है।

यह फोटो 29 जून का है। राहुल गांधी सड़क मार्ग से चूराचांदपुर जाना चाह रहे थे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें जाने नहीं दिया। अगले दिन वे हेलिकॉप्टर से गए थे।
यह फोटो 29 जून का है। राहुल गांधी सड़क मार्ग से चूराचांदपुर जाना चाह रहे थे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें जाने नहीं दिया। अगले दिन वे हेलिकॉप्टर से गए थे।

अफवाह और हाईकोर्ट के फैसले ने आग में घी डाला
जनवरी से हमने शरणार्थियों को परिचय देना शुरू किया। बायोमेट्रिक परिचय लेकर उनका नाम वोटर लिस्ट और आधार लिस्ट से हटाया। इसी दौरान अफवाह फैली कि शरणार्थियों की बसाहट को गांव घोषित कर दिया गया। इसके बाद हाईकोर्ट का एक फैसला आया। इसने आग में घी डालने का काम किया। वहां एक जुलूस निकला। इस पर पथराव हुआ। इसके बाद बनी स्थितियों से क्लैश हुआ, जिसके बाद जो हुआ वो सबने देखा।

1993 में भी हिंसा हुई, PM नरसिम्हाराव मणिपुर नहीं गए
1993 में पीवी नरसिम्हाराव प्रधानमंत्री थे। मणिपुर में कांग्रेस के ही मुख्यमंत्री थे। उस समय नगा-कुकी संघर्ष हुआ। 700 लोग मारे गए। तब भी प्रधानमंत्री वहां नहीं गए थे। मैं नाम बोलना नहीं चाहता। गृह मंत्रालय के रिकॉर्ड में शामिल है कि कौन इसमें शामिल है।

2004 में मनमोहन सिंह की सरकार थी, तब वहां 1700 से ज्यादा लोगों के एनकाउंटर हुए। मणिपुर में जो हुआ वो नस्लीय हिंसा है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

CM का सहयोग फिर क्यों लगे राष्ट्रपति शासन
मोदी जी ने रात मैं मुझे फोन करके उठाया। हमने कई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कीं। वहां के अफसर बदले। हमने DGP बदला, चीफ सेक्रेटरी बदला। लेकिन, सीएम ने हमें सहयोग किया। इसलिए वहां राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया। राष्ट्रपति शासन तब लगता है, जब राज्य सरकार सहयोग न करे।

शवों को दफनाने के लिए ITLF जगह बदलने को तैयार हुए
इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री से नई दिल्ली में मुलाकात की। ITLF नेताओं ने शवों को दफनाने के लतिए सरकारी सेरीकल्चर फार्म में उद्योग विभाग की जमीन देने की मांग की। सरकार ने प्रतिनिधिमंडल से अनुरोध किया कि वे उसी स्थान पर शव दफनाने पर जोर न दें। ये संघर्ष क्षेत्र में आता है और डीसी चुराचांदपुर से चर्चा करके दूसरा स्थान तय करें। इसे प्रतिनिधि मंडल ने मान लिया है।

हिंसा में 131 लोग गंवा चुके हैं जान
मणिपुर में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा में अब तक 131 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 419 लोग घायल हुए हैं। 65,000 से अधिक लोग अपना घर छोड़ चुके हैं। आगजनी की 5 हजार से ज्यादा घटनाएं हुई हैं। 6 हजार मामले दर्ज हुए हैं।

.dateHeader/>

Blogger पर AdSense Ad Unit कैसे बनाएँ और website पर कैसे दिखाए ?

How Make AdSense Ad Unit & Show Own website 

दोस्तों जैसा की आप जानते है की आज के ब्लॉगर की नजर में Google AdSense सबसे बढ़िया Ad Network है | जो भी कोई New ब्लॉगर ब्लॉग Create करता है और उससे Earning करना चाहता है तो उसकी पहली पसंद Adsense ही होती है | यदि आपके blog या website पर पर्याप्त Traffic आता है तो आप Google AdSense की ads को अपनी website पर लगाकर इससे बहुत ही ज्यादा  income कर सकते हैं | इसके लिए आपके ब्लॉग पर विजिटर का होना भुत ही जरूरी है | दोस्तों अगर आप AdSense के बारे में नहीं जानते, तो कोई बात नही मैंने इसके बारे में पहले से ही एक पोस्ट Publish किया था जिसे आप निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके Simply पढ़ सकते है | 
अगर आपने उपर दिए गये पोस्ट को पढ़ लिया है तो आप जान गये होंगे की Adsense क्या होता है और Adsense की अप्रूवल के लिए क्या-क्या होना आवश्यक है | और किस तरह से हम Google Adsense के Ad अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर Display करके  ब्लॉग से Earning कर सकते है | इन सब Topics को क्लियर करने के बाद अब बात आती है की AdSense के Ad units को कैसे generate करते हैं और फिर उसे आप अपने ब्लॉग या website पर कैसे लगाते हैं | Lets Start Guys.

आप ये भी जरुर पढ़े

1 What Is Blog Complete Guide In Hindi
2 How To Create XML Sitemap In Blogger

Step by Step Guide For AdSense Units को create करने के लिए 

1. सबसे पहले आपको अपने AdSense account में login करना होगा 
2. इसके बाद आपको ऊपर दिए गए Tabs में से “My Ads” के tab के Button पर click करना होगा 
Google-Adsense-how-to-setup_ad-units-in-blogger_website.
Google Adsense

AdSense Ad Placement Guide in Hindi

3. इसके बाद आपको पहले से Left Side में Open " Ad Units" में जाना होगा .
4. अब आपको नया Adsense ad unit create करने के लिए “+ New Ad Unit” के बटन पर click करना होगा .
5. अब आप निचे दिए गये Image की तरह एक  पेज open हो जायेगा जिसमे आपको कुछ configurations करनी पडती है और फिर Instructions के हिसाब से इसको configure करना पढ़ता है |
Google-Adsense-how-to-setup_ad-units-in-blogger_website.
Google_Adsense

दोस्तों अब आपको Name field में अपने ad unit को कोई भी नाम दे दीजिये जैसे कि  Top Right Ad Units
Showing Drop Down Menu में  जिस प्रकार की ad आप चाहते है आप  select कर लीजिये. यदि आपको इन सब  चीज़ों के बारे में अधिक नहीं जानते तो आप Recommended को select क्र सकते है |
अब आप इस Ad का साइज़ भी select कर लीजिये अन्यथा  आप इसके आलावा Automatic Responsive का आप्शन select क्र सकते है यह एक ऐसी ad type है जो आपकी website या blog पर जितना Space होगा यह Ad उसके हिसाब से adjust हो जायेगा और आपको इसमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही होगी |
अगले स्टेप में आपको Ad type फील्ड को चुनना पड़ेगा जिसमे आपको ये पुचा जायेगा की आप Ad में  क्या display करवाना चाहते हैं , केवल text ads, या फिर  visual ads या फिर दोनों. और ये recommended option है |
Text Ad Style के option में आप ये भी नियोजित क्र सकते है की आप  अपनी website के colors के हिसाब से text links ads के लिए customize कर सकते हैं | ऐसा करने से आपके Ad की  CTR बढती है | जो की अच्छी बात है |
6. उसके बाद आप अगले Step में  “Save and Get Code” के button पर click करना पड़ेगा | और इसके बाद आपको  एक code display होगा. और आपको इस Code को copy करना पड़ेगा | अब आप अपनी वेबसाइट पर जहा कही भी विज्ञापन दिखाना है आपको वहा  पर इसका placement करना पड़ेगा |

Blogger Blog में Width के द्वारा website के sidebar में ad place करना 

इसके लिए आपको Blogger के Deshboard में जाकर Layout के आप्शन को Select करने के बाद आपको Right साइड में   +Add A Gadget पर क्लिक करने के बाद एक New Window ओपन होगी | इसमें आपको Html/JavaScript का Width Add करना होगा | अब अक नई Window ओपन होगी इसमें आको उसका टाइटल देना होगा | और फिर Contant के Box में Code को Paste करना होगा | और Save के बटन पर क्लिक करे |
इस तरह से आपके द्वारा Add किये गये Gadget के द्वारा आपके Website पर Ad दिखना शुरू हो जाएगा |
Google-Adsense-how-to-setup_ad-units-in-blogger_website.
Google_Adsense-Image

.dateHeader/>

WHAT IS ADSENSE? एडसेंस क्या होता है ? ADSENSE COMPLETE GUIDE IN HINDI|

Adsense के अप्रूवल के लिए अप्लाई करने से पहले इस पोस्ट को जरुर पढ़े |

Hello Friends! आज की इस पोस्ट में मै आज आपके लिए एक बिल्कुल नई पोस्ट लेकर आया हूँ एडसेंस क्या होता है | दोस्तों इससे पहले वाली पोस्टो में आपने ब्लॉग से जुडी सारी जानकारी प्राप्त कर ली होगी | पिछली पोस्ट में मैंने आपको ब्लॉग क्या होता है? डोमेन नाम क्या होता है ? और भी बहुत सी जानकारीया आपके साथ शेयर की है| जैसा की आज का हमारा टॉपिक है एडसेंस के बारे में तो मै और आप जानते हैं कि Google AdSense किसी भी ब्लॉगर के लिए उसकी Earning का Source होता है|वह अपने ब्लॉग से कमाई करने के लिए अपने ब्लॉग पर एडसेंस लगाता है| इसलिए सभी ब्लॉगर चाहते है की उसके ब्लॉग पर भी गूगल के एडसेंस Approve होकर Display हो| और यह सभी ब्लॉगर का सपना होता है |यहा तक तो बात ठीक है But इसके लिए Google AdSense केTerms और Policy बहुत ही कठिन होते|और इस पोलिसी के लिए हमे ब्लॉग पर बहुत ही मेहनत करनी पडती है और हमे Google AdSense की Policies को बहुत ही शक्त से पालन करना पड़ता है | But Google AdSense के लिए अप्रूवल इतना मुश्किल काम भी नही है|क्योंकि अगर इसे Genuine तरीके से अप्रूवल कराया जाये तो आपका अकाउंट अप्रूवल हो सकता है और इसमें होने वाली गलतिया में आगे इसी पोस्ट में बताऊंगा |
आप जो ये मेरा ब्लॉग पढ़ रहे है इसके लिए भी मैंने दो से तीन बार अप्रूवल के लिए अप्लाई किया था लेकिन गूगल की तरफ से रिजेक्ट कर दिया गया था | पर मै कहा हार मानने वाला था गलतियों को सुधारा और अप्रूवल करवाकर ही माना | खैर छोड़ो |
ADSENSE-GOGLE-ADSENSE-APPROVAL.
GOOGLE_ADSENSE

जब आप एडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाई करते है तो आपके पास तीन Working Days में Google AdSense के द्वारा आपको एक Mail प्राप्त होता है जिसमे आपको Google AdSense Account APPROVE होने का एक मेसेज आता है | इसके बाद गूगल अब आपके ब्लॉग पर कुछ दिन के लिए Blank Ads (दिखाई न देने वाला विज्ञापन) दिखाने के लिए कहता है और अगर आपकी वेबसाइट या  ब्लॉग जब इस चरण को पास आउट कर जाता है तो आपका Google AdSense अकाउंट अब पूर्ण रूप से  Activate हो जायेगा और आप उस पर Ad दिखा सकते है | फिर इसके बाद आपको एक और मेल मिलेगा जिसमे Google AdSense के द्वारा मेल में आपको बताया जायेगा की अब हम आपके ब्लॉग पर Real Ads (वास्तविक विज्ञापन) डिस्प्ले करेंगे जिसपर क्लिक करने के बाद आपको Income होगी और एडसेंस का पैसा आपको मिलने लगेगा | आपके ब्लॉग पर जितने ज्यादा क्लिक होंगे आपकी कमाई (Earning)उतनी ही ज्यादा होगी | इसके साथ ही आपको अपने मेल में इस बात का काफी गहराई से बताया गया है की आप खुद अपने Google AdSense Ads पर क्लिक नही करें | और ना ही आप उस ऐड पर क्लिक करके उसे चेक कर सकते है अन्यथा आपका Google AdSenseअकाउंट को Ban भी कर सकते है 
आपके Blog पर Google AdSense दिखाना भी इतना आसान नही है क्योकि कही न कही एडसेंस अप्रूवल के लिए कोई न कोई कमी रह ही जाती है |लेकिन यह इतना कठिन भी नही है | जब आपके ब्लॉग पर विजिटर की संख्या अच्छी खासी हो और आपका ब्लॉग अच्छी रैंक कर रहा हो तो आपका ब्लॉग 4-5 दिनों में अप्प्रूव हो जाता है | दोस्तों मैंने आपको उपर बताया था की मेरा भी ब्लॉग दो-तीन बार रिजेक्ट हुआ था एडसेंस के लिए और मैंने भी उन गलतियों को सुधार कर दोबारा से अप्लाई किया | तब जाकर आप को मेरे ब्लॉग पर गूगल के विज्ञापन दिख रहे है,शुरू में कमाई कम होगी But धीरे धीरे बढ़ जाएगी |
गूगल की पोलिसी के अनुसार आपका ब्लॉग कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए,लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक अच्छा है तो यह इससे भी कम समय में अप्प्रूव हो जाता है | आप अपने ब्लॉग पर नियमित पोस्ट लिखे और अच्छा लिखे क्योकि गूगल अपडेटेड ब्लॉग को सर्च इंजन में पहले लाता है | इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा पोस्ट अपने ब्लॉग पर लिखे |
जब आपका ब्लॉग Google AdSense की Policies का पालन नहीं करता है तो आपका अकाउंट अप्प्रूव नही होगा | जब आपका ब्लॉग एडसेंस के लिए निरस्त किया जाता है तो आप उस मेसेज को ध्यान से पढ़े क्योकि गूगल आपको उसका कारण भी बताता है | तब आप अपने ब्लॉग की गलतियों को सुधारे और फिर से अप्लाई करे | इस पोस्ट में मै आप लोगों को उन सारी गलतियाँ को बता रहा हूँ जो अक्सर हम करते है और आप इन गलतियों को अपने ब्लॉग पर न दोहराए |

1. दूसरी वेबसाइट से Content Copy करना 

जब मैंने यह Blog Start किया तो मै यह नही जानता था की हिंदी में कैसे लिखे और क्या लिखे | और में दुसरे ब्लॉग के Contents को Copy करके अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर देता था | पर मै अपने पोस्ट भी लिखता और Publish करता था | समय की कमी के कारण में अपने ब्लॉग पर ध्यान नही दे पाता था और समय बीतता गया और मुझे ब्लॉग से कोई फायदा नही हुआ अब मै अपने पोस्ट खुद लिखता हूँ और फ्रेश कंटेंट अपने ब्लॉग पर पोस्ट करता हूँ |

2. अपने ब्लॉग पर SEO Friendly& High Quality वाले पोस्ट का ना होना

किसी भी ब्लॉग का Content हमेशा King होता है अगर आपके ब्लॉग के पोस्ट का कंटेंट ही Low Quality का होगा और यह कंटेंट SEO के लिए सही नहीं होगा तो आपका ब्लॉग Search Engine में दिखेगा ही नही | इसलिए जब भी आप को ब्लॉग पोस्ट लिखे इसमें आपको Title,Keywords, Headings, Meta Tags,Meta Discription आदि बातो का जरुर ध्यान रखे | और पोस्ट को लिखने के बाद पोस्ट का Permalink भी जरुर Add करे और आप Custom और Automatic का आप्शन चुन सकते है जो SEO के अनुरूप हो इसको  लिखना जरुरी होता है | साथ ही अपने पोस्ट का कंटेंट फ्रेश और उच्च गुणवत्ता का होने के साथ Unique हो | इससे जल्द ही आपका ब्लॉग Search Engine में आने लगेगा | 

3. पोस्ट को Social Media पर Share नहीं करना 

जब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखे तो उसे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे क्योकि ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करने के बाद आपका यह सोचना गलत है की अब लोग खुद मेरे ब्लॉग पर आयेंगे और मेरी पोस्ट को पढ़ेंगे | यह आपके लिए एक भ्रम हो सकता है क्योकि विजिटर ब्लॉग पर केवल Search Engine (जैसे Google, Yahoo, Bing आदि) के द्वारा ही आते हैं | और जब आपका ब्लॉग नया हो तो आपके ब्लॉग के लिए Search Engine में जल्दी से आना थोडा मुश्किल काम होता है | इसके लिए आपको अपने ब्लॉग के लिए सही SEO टिप्स को फोलो करना अत्यंत आवश्यक है |

4. हमेशा एक अच्छे Topic (विषय) का चुनाव करे |

जब भी आप कोई पोस्ट को लिखे तो पहले यह जरुर सोच ले की हम किस विषय पर लिख रहे है और उस कंटेंट का यूजर के लिए क्या महत्व है | हमेशा एक अच्छे विषय का चुनाव करे और उसी विषय के बारे मै विस्तार से लिखे |अगर आप ऐसा नही करते है तो आपके इसमें सफल होने के चांस कम होंगे |

5. Blog के लिए Responsive Template का चुनाव नही करना |

जब आप ब्लॉग शुरु करते है तो सबसे पहले आपको उसके डिजाईन पर ध्यान देना चाहिए और एक अच्छे थीम का चुनाव करना चाहिए | क्योकि रीडर को इम्प्रेस करने में एक अच्छे थीम का भी अहम रोल होता है | आज के समय में सभी लोग मोबाइल पर इन्टरनेट का यूज करते है तो आपकी वेबसाइट भी मोबाइल फ्रेंडली होनी चाहिए | आजकल इन्टरनेट पर बहुत सारे फ्री टेम्पलेट उपलब्ध है जिनका यूज आप अपने ब्लॉग के लिए कर सकते है |

6. Blog Menu में Importent Pages को नही बनाना

ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट पर महत्वपूर्ण Pages को बनाना अत्यंत आवश्यक है | Google AdSense के APPROVAL के लिए कुछ महत्वपूर्ण Pages का होना जरूरी है | इसलिए ब्लॉग बनाने के साथ ही आप अपने ब्लॉग पर इन Pages को बनाना न भूलें | यह पेज About Us,Sitemap,Privacy Policy,Disclaimer,Contact Us आदि होते है|

7. आपके Blog पर सीमित पोस्ट का होना 

जब भी आप इन्टरनेट पर एडसेंस अप्रूवल के लिए कोई सर्च करते है तो ज्यादातर ब्लॉग में आपको यही कहा जाता है की आपके ब्लॉग पर एडसेंस अप्रूवल के लिए कम से कम 50से 60 पोस्ट का होना अत्यंत जरूरी है | यही जरूरी नही है की आपके ब्लॉग पर पोस्ट की संख्या कितनी है |  पर इसके साथ ही इसका यह मतलब नही की आपके ब्लॉग पर 5 से 10 पोस्ट हो और आप एडसेंस के लिए अप्रूवल ले सकते है | आपके ब्लॉग पर अगर 20 से 25 पोस्ट या इससे ज्यादा पोस्ट है तो फिर आप Google AdSense की APPROVAL के लिए अप्लाई कर सकते है | 

8. ब्लॉग पर विजिटर की संख्या का होना 

जब आप Google AdSense के लिए अप्लाई करते है तो यह जरुर देख ले की आपके ब्लॉग पर पर्याप्त विजिटर होंना अत्यंत आवश्यक है | इसके लिए आपके ब्लॉग पर कम से कम 200 से 300 पेज व्यूज प्रतिदिन या फिर इससे ज्यादा विजिटर होने चाहिए |आपके  ब्लॉग पर  पेज व्यूज जितने ज्यादा होंगे Google AdSense के APPROVAL के Chances भी ज्यादा होंगे |

9. आपके ब्लॉग का 6 महीने पुराना होना

पहले हिंदी ब्लॉग पर एडसेंस अप्रूवल नही होता था | अधिकतर ब्लॉग पर यह बात बताई जाती है की आपके ब्लॉग का छह महीने पुराना होना जरूरी है | और यह बात खुद गूगल भी कहता है परंतु अगर आपके ब्लॉग पर विजिटर की संख्या ज्यादा है तो यह 3 Month में भी अप्रूवल हो जाता है | विदेशों में यह नई वेबसाइट के साथ ही अप्रूवल हो जाता है |यहाँ पर ये बात भी ज्यादातर ब्लॉग पर बताई जाती है कि Google AdSense के APPROVAL के लिए अप्लाई करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपका ब्लॉग कम से कम 6 महिना पुराना होना चाहिए |जब आपके  ब्लॉग पर प्रतिदिन हजारो व्यूज है तो Google AdSense के APPROVAL के लिए आपके ब्लॉग का पुराना होना मायने नही रखता है | और इस तरह से आप अपने ब्लॉग पर इन गलतियों को समजकर एडसेंस के लिए अप्लाई करेंगे तो आपका एडसेंस अकाउंट जरुर अप्प्रूव होगा |

READ MORE :-
1 HOW TO CREATE A SITEMAP IN BLOGGER BLOG
2 BLOGGER VS WORDPRESS COMPLETE GUIDE
Friends मुझे उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | और मुझे ये तब ही पता लगेगा जब आप मेरे पोस्ट में सवाल जवाब करेंगे और पोस्ट पर कमेंट करेंगे |इसलिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिए Subscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter  करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के  साथ जरुर Share करे |

.dateHeader/>

What Is YouTube Go Complete Guide In Hindi.

क्या होता है YouTube Go पूरी जानकारी हिंदी में जानिए | 



Hello Friends! आपने YouTube के बारे में तो सुना ही होगा और यूज किया होगा | तब तो आप YouTube Go के बारे में भी जानते होंगे | अगर आपका जवाब नही है तो कोई बात नही आज की इस पोस्ट में मैं आपको YouTube Go के बारे में बताने जा रहा हूँ | Simply कहा जाये तो YouTube Go एक एंड्राइड Application है ,जिसका यूज करके आप YouTube के किसी भी वीडियोज को अपने फोन में  डाउनलोड कर सकते है | इसके साथ ही आप उन विडियोज को दुसरो के साथ उसे शेयर भी कर सकते हैं | आपको मालूम होगा की कुछ समय पहले YouTube ने भी अपने App में Offline Video सेव करने का Button Provide करवाया है जो काफी यूजफुल है और में भी विडियोज को सेव करने के लिए इसका यूज करता हूँ | जब आपके इन्टरनेट की स्पीड फ़ास्ट हो तो आप किसी भी विडियो को सेव कर सकते है और बाद में उसे बिना इन्टरनेट के Offline मोड में उसका आनद ले सकते है | आप जब चाहे उस विडियो को कही भी कभी भी देख सकते है | दोस्तों ये तो बात हो गयी YouTube के Offline Mode की अब बात करते है  Youtube Go के बारे में |
YOUTUBE_GO,YOUTUBE(OFFLINE-VIDEO)SHARE.
YOUTUBE GO IMAGE

Youtube Go क्या होता है 

गूगल ने इस (YouTube Go) सर्विस के बारे में पिछले Year सितम्बर Month में कर दी थी | इसके बाद इसका बीटा वर्जन  सभी यूजर के लिए उपलब्ध करवाया गया है | और इसे आप Google के Play Store से Free में डाउनलोड कर सकते हैं |
Youtube अपने ऑफलाइन मोड़ के बाद इससे भी बेहतर Features के साथ अपना एक नया App YouTube Go लेकर आया है जिसमे आपको पहले से ज्यादा अच्छी Service मिलेगी और मजेदार फीचर भी | YouTube Go का यूज करके आप Slow Internet Speed में भी विडियो देखने का आनद उठा सकते है और विडियो को  Save भी कर सकेंगे | यह सब करने के बाद आप उस विडियो को कभी भी देख सकते है और इन विडियोज को अपने फ्रेंड्स को भी मुफ्त में शेयर कर सकते है |
YouTube Go के बारे में विस्तार से समझने के लिए में आपको इस पोस्ट में पॉइंट वाइज जानकारी शेयर  कर रहा हूँ,इसलिए आप आगे के पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े | और अपने दोस्तों को इसके बारे में जरुर जानकारी शेयर करे |

READ :- HOW TO DOWNLOAD YOUTUBE VIDEO DIRECTLY 
READ :- HOW TO CREATE A BLOGGER BLOG IN HINDI

क्या Slow Internet Speed में भी विडियो देख सकते हैं ?

यह आपके लिए एक अच्छा सवाल हो सकता है,तो इसका जवाब हां में ही होगा | क्योकि YouTube Go को खास Slow Internet Speed के लिए ही बनाया गया है जिससे आप स्लो इन्टरनेट स्पीड में भी YouTube Video की सर्फिंग कर सके | और आप इसका यूज करके YouTube Videos को ऑफलाइन Save भी कर सकते हैं और जब आपके पास इन्टरनेट न हो तो भी बाद में कभी भी देख सकते है |

Easy Use Of YouTube Go-उपयोग करने में आसान है ?

YouTube Go का Interface यूजर के लिए इस तरह से बनाया गया है की कोई भी इसको आसानी से Use में ले सकते है | इसका इंटरफ़ेस काफी साधारण होने की वजह से इसको कोई भी यूज कर सकता है | आपको इसके  Homepage पर कुल दस विडियो दिखाई देंगे | साथ ही साथ इसमें विडियो को सर्च करके देखने का भी आप्शन हैं जिससे आप अपने पसंद के गाने देख सकते है या डाउनलोड कर सकते हैं|

इस App में Smart Preview Feature क्या है ?

YouTube Go के स्मार्ट प्रीव्यू फीचर से आप ये पता लगा सकते है की यह विडियो Really में सही है या Fake है |इसके द्वारा आप किस भी विडियो को Watch करने या Download करने से पहले उस विडियो के बारे में जन सकते है की उस विडियो में क्या है | यह फीचर इसलिए दिया गया है ताकि आपका समय और इन्टरनेट डाटा दोनों बच सके |

How To Use YouTube Go इसका उपयोग कैसे करें ?

इसके इंटरफ़ेस जानने के बाद मन में सवाल उठता है की इसका उपयोग कैसे करे | इसके लिए आपको Play Store से इसको download करना होगा | और आप  जैसे ही YouTube Go को डाउनलोड करके इसको Open करेंगे आपको इसमें इसके इंटरफ़ेस को यूज करने के बारे में बताया जायेगा |जब आप  Next Button पर क्लिक करेंगे आपसे ये आपका मोबाइल नंबर और Email Id पूछेगा | फिर iske bad आपको अपना मोबाइल नंबर OTP से Verify करना होगा | Verify होने के बाद इस App को उपयोग में ले सकते है |
किसी भी विडियो पर क्लिक करने के बाद आपको उसकी क्वालिटी को चुनना पड़ेगा और यह इसलिए की आपका इन्टरनेट कनेक्शन स्लो है तो आप कम क्वालिटी का विडियो चूज कर सकते है | और फिर इसे आप चाहो तो  Play या Save कर सकते हैं और विडियो देखने का लुफ्त उठा सकते है |

क्या में YouTube Go से विडियो को शेयर कर सकता हूँ ?

इस फीचर का यूज करके आप बिना कोई इन्टरनेट डाटा खर्च किये किसी भी विडियो को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं |आप चाहे तो सेव किये हुए विडियोज को भी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं | शेयर करने के लिए आप ब्लूटूथ का यूज कर सकते है और आपके दोस्त बिना सेव किये हुए विडियो को देख सकते है |
Friends मुझे उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | और मुझे ये तब ही पता लगेगा जब आप मेरे पोस्ट में सवाल जवाब करेंगे और पोस्ट पर कमेंट करेंगे |इसलिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिए Subscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter  करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के  साथ जरुर Share करे |

.dateHeader/>

FAT32,NTFS और ExFAT File System क्या है ? इनमे क्या अंतर है ? पूरी जानकारी

FAT32,NTFS और ExFAT File System Computer में जरूरी क्यों है|

Hello Friends! आज में आपको एक बिलकुल ही Diffrent टॉपिक के बारे में बताने जा रहा हूँ | इस  पोस्ट में मै आपको बताऊंगा कंप्यूटर सिस्टम की तीन फाइल सिस्टम के बारे में जो कैसे और कहा उपयोग में ली जाती है | इसके साथ ही बताऊंगा उनके बीच के कुछ अंतर के बारे में जो इन तीनो को अलग बनाता है |

File system in hindi

दोस्तों अब बात आती है विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की तो जब हम ऑपरेटिंग सिस्टम(Window) Install करते है तो आपने देखा होगा की वो Hard disk के एक पार्टीशन जो सामान्य रूप में (C Drive) में Install होता है और इस फाइल का सिस्टम NTFS होता है | इसके अलावा हम कई बार Removable Drive का इस्तेमाल करते है जिसे बोलचाल की भाषा में हम PENDRIVE भी कहते है जो की हम PC में हम Usb के द्वारा  सिस्टम से Connect करते है | और इसी Pendrive का फाइल सिस्टम होता FAT32 है | इन दो फाइल सिस्टम के अलावा भी एक और फाइल सिस्टम होता है ExFAT32 जो की FAT32 का दूसरा  Version है | इस प्रकार ये तीनो फाइल सिस्टम हम Normally Use करते है |इसके साथ ही अब हमने जान लिया  है विंडोज और अन्य स्टोरेज मीडिया सिस्टम के बारे मै | अब हम इन तीनो के बारे में जानने से पहले ये जानेंगे की फाइल सिस्टम क्या होता है और यह किस प्रकार से काम करता है | इसको हम बिंदुवार समझेंगे|
WHAT IS FILE_SYSTEM-COMPUTER-TIPS.
FILE SYSTEM IN COMPUTER

READ :- HOW TO KNOW YOUR WEBSITE PAGE SPEED
READ :- CREATE A SIMPLE BLOG WITH STEP BY STEP

What is File System ? फाइल सिस्टम क्या होता है ?

फाइल सिस्टम एक ऐसा टूल है जो यह निर्धारित करता है की जो हमारा डाटा है वो कैसे  किस स्टोरेज डिवाइस में स्टोर होगा और हम कैसे उसका स्टोरेज डिवाइस में इस्तेमाल करेंगे | यह डाटा कंप्यूटर में  Storage Device की किसी एक Specified (निर्धारित) स्थान  पर स्टोर होगा | अगर हम इस फाइल सिस्टम को कंप्यूटर से Delete कर देते है तो हमारे कंप्यूटर में बहुत सारे डाटा बचेंगे जो हमारे लिए किसी भी काम के नहीं रह जायेंगे | यह सब इसलिए होगा की हम उस डाटा को Read ही नहीं कर पाएंगे | इसलिए हर कंप्यूटर के लिए फाइल सिस्टम का होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है | किसी भी कंप्यूटर में इन तीनो file सिस्टम के अलावा और भी बहुत से फाइल सिस्टम होते है जो  File System, Flash File System, Tep File System जैसे और भी file सिस्टम होते है | But इस पोस्ट में जो मैंने आपको उपर तीन फाइल सिस्टम के बारे में बताया है आज में आपको इनके बारे में ही बताऊंगा जो की में और आप Normally Use करते है |

FAT32 फाइल सिस्टम क्या होता है ?

FAT32 फाइल सिस्टम की शुरुआत 1977 में हुई थी तब यह सिस्टम 8 बिट FAT फाइल सिस्टम के नाम से जाना जाता था | इसलिए इस file सिस्टम को सबसे पुराना और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया फाइल सिस्टम मन जाता है | और इस file सिस्टम की (Launching) इंटेल (Intel) ने की थी | इंटेल  के इस 8080-बेस्ड NCR 7200 फाइल सिस्टम को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के Marc McDonald द्वारा बनाया गया था | बाद में इस file सिस्टम की और भी कई  एडवांस्ड फाइल सिस्टम बनायीं गयी जो  FAT12,FAT16,और के नाम से जनि गयी | इन सब की लांचिंग के बाद इसका एक लेटेस्ट वर्जन आया जिसको FAT32 नाम दिया गया | और इस file सिस्टम का कम बाहर के मीडिया स्टोरेज जैसे की Pendrive.FAT32 को Support करना था | इस फाइल सिस्टम का  इस्तेमाल करने के बाद हम 4gb तक का फाइल स्टोर कर सकते है और इसको हम चाहे तो इसकी स्टोरेज Capicity को 16TB  तक Access कर  सकते है |

NTFS फाइल सिस्टम क्या होता है ?

FAT32 की तरह ही इस फाइल सिस्टम को भी माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा ही Launch किया गया था | इस सिस्टम को 1993 में विंडोज NT 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया गया था | इस NTFS फाइल सिस्टम का डेवलपमेंट 1980 के समय में शुरू हुआ और इसको माइक्रोसॉफ्ट और IBM ने साथ मिलकर बनाया | इसको बनाने के पीछे इनका मकसद यह था की भविष्य में आने वाले अपने GUI बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम में वे इस फाइल सिस्टम  का उपयोग करेंगे | But बीच में ये दोनों कंपनी अलग हो गयी और इन्होने अपने खुद का एक फाइल सिस्टम बनाया | फिर  IBM ने HPFS फाइल सिस्टम बनाया जो OS/2 ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल होता है,और माइक्रोसॉफ्ट ने NTFS बनाया जो विंडोज NT3.1 में इस्तेमाल किया जाने लगा और अपना बनाया हुआ file सिस्टम उपयोग में लेने लगे | अब NTFS फाइल सिस्टम विंडोज Xp और इसके बाद के Versions को सपोर्ट करता है | Apple के MAC OSx में इनका केवल रीड ओनली सपोर्ट है और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ वैरिएंट में इस file सिस्टम का Supporting Part दिया गया है |

ExFAT फाइल सिस्टम क्या होता है ?

ExFAT फाइल सिस्टम FAT फाइल सिस्टम का ही एक Upgraded Version है | और इस वर्जन का Use आज के डिजिटल कैमरा में इस फाइल सिस्टम का Use होता है, उच्च क्वालिटी के Sdxc मेमोरी कार्ड भी इसी फाइल सिस्टम का इस्तेमाल करता है | इस्तेमाल करके आप 4gb से ज्यादा फाइल स्टोर करने के लिए आप इस फाइल सिस्टम का Use कर सकते है | और यह file सिस्टम Windows,Mac & Addroid ऑपरेटिंग सिस्टम में यह रीड और Write दोनों सपोर्ट करता है |

Diffrent Type In FAT32,NTFS और ExFAT File System

1. FAT32: File Allocation Table 32
Supported : विंडोज, Mac,गेमिंग Consel
लाइसेंस : Use Any Oprating System
फायदा: Limited Size (4gb) पार्टीशन(16tb)
Supported : रिमूवल स्टोरेज डिवाइस (Pendrive)
2. NTFS: New Technology File System
Supported: विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट Xbox,Mac(रीड-ओनली ), लिनक्स
फायदा: Unlimited file size & Partision
लाइसेंस: क्रॉस प्लेटफार्म लिमिटेड
उपयोग : Internal Hard Drive
3. ExFAT: Extended File Allocation Table
उपयोग : विंडोज Xp और उसके बाद के Versions,Mac Osx, एंड्राइड
फायदा : Unlimited file size & Partision
लाइसेंस : License For Use
उपयोग : Hard Drive & Flash Drive
Friends मुझे उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | और मुझे ये तब ही पता लगेगा जब आप मेरे पोस्ट में सवाल जवाब करेंगे और पोस्ट पर कमेंट करेंगे |इसलिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिए Subscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter  करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के  साथ जरुर Share करे |

.dateHeader/>

वेबसाइट ब्लॉग को पिंग करके सर्च इंजनों में शामिल कैसे करते है? HOW TO PING MY BLOG IN SEARCH ENGINE.

क्या आपने अपने ब्लॉग को पिंग करके सर्च इंजन में शामिल नही किया? आज ही कीजिये|

दोस्तों ! आज की यह पोस्ट बहुत ही खास है,क्योकि आज की इस पोस्ट में मै आपको यह बताने वाला हूँ की ब्लॉग को पिंग करके सर्च इंजन में कैसे रैंक करवाते है | अमूमन खा जाये तो सर्च इंजन स्वत:(खुद) ही आपके ब्लॉग पोस्ट को क्रोल कर लेता हैं But इसमें बहुत अधिक समय लग जाता है | और पिंग करके आप इस टाइम को कंम कर सकते है | इससे फायदा ये होगा की आप जब भी कोई नई पोस्ट लिखेंगे तो आपकी नई पोस्ट सर्च इंजन रिज़ल्ट्स में जल्द से जल्द दिखायी देने लग जाएगी । इसके लिए आप अपनी पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ आदि पर अपनी नई पोस्ट को शेयर करके पोस्ट लिंक को सर्च इंजन तक सबमिट कर सकते हैं । But इससे भी एक तेज तरीका है ब्लॉग पिंग करना इससे आप सर्च इंजन में तेजी से से अपना ब्लॉग सबमिट कर सकते है । आप ब्लॉग को पिंग करके अपनी नयी पोस्ट्स को  सर्च इंजन में सबमिट कर सकते हैं । अब बात यह आती है की ब्लॉग को पिंग द्वारा सर्च इंजन में सबमिट कैसे करते है | इसके बारे में मै आपको इसके बारे मै विस्तार से समझता हूँ |

What Is Pinging? ब्लॉग पिंग करना क्या है? । यह कैसे करते है |

जब भी आप अपने ब्लॉग को पिंग करते हैं तो आप ब्लॉग में आपके द्वारा लिखी गयी पोस्ट और अपडेट्स अपने आप सर्च इंजन में सबमिट हो जाते  हैं । इन्टरनेट पर अमूमन सभी पिंग सर्विसेज वेबसाइटस आपकी पोस्ट और अपडेटस को गूगल ब्लॉग सर्च, वेब्लॉग्स (Weblogs), फ़ीडबर्नर, Blo.gs, आइसरॉकेट (Icerocket) आदि पर अपडेट कर देती  हैं।
HOW TO PING MY_BLOGON SEARCH-ENGINE
BLOG PING

PING YOUR BLOG IN SEARCH ENGINE सर्च इंजन के लिए ब्लॉग पिंग करना|


Most Popular Ping Services Websites | जानी मानी पिंग सर्विसेज वेबसाइटस |

http://pingomatic.com
http://www.pingfarm.com
https://www.twingly.com/ping/
http://ping.in/
https://pingler.com/
http://www.pingthatblog.com/
http://googleping.com/
http://www.mypagerank.net/service_pingservice_index
http://feedshark.brainbliss.com

अपने ब्लॉग को पिंग कैसे करें । How To Ping My Blog?

दोस्तों जैसा की मैंने आपको उपर बताया था की ब्लॉग पिंग करना बेहद आसान है । सभी पिंग सर्विसेज साइट्स पर ब्लॉग का Title, ब्लॉग Address और ब्लॉग Feed भरना पड़ता है । पर इसके अलावा भी कुछ पिंग सर्विसेज साईट आपको एक से अधिक लिंक भरने की इजाजत  देने के साथ ही उनका Short  विवरण भी भरवाती हैं । ऐसा करना अच्छा माना जाता है जब भी आप अपने ब्लॉग पर कुछ नया पोस्ट करते है तो अगर उसमे कुछ नया नही पाया जाता है तो आपका करना Spam समझा जाता है और भविष्य के आपको आगे चलकर क्रालिंग में Problum आती है तो बेहतर होगा की आप अपने ब्लॉग को अनावश्यक पिंग न करें यह ध्यान रखने योग्य बात है ।
जब आप अपने ब्लॉग को पिंग करते है तो आपके ब्लॉग की रैंक बढने के साथ-साथ आपका ब्लॉग गूगल, बिंग, याहू जैसे सर्च इंजन में Submit हो जाती है।

READ OTHER USEFULL ARTICLE

1 WHAT IS BLOG COMPLETE GUIDE
2 WHAT IS DOMAIN NAME EXPLAIN IN HINDI

Friends मुझे उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | और मुझे ये तब ही पता लगेगा जब आप मेरे पोस्ट में सवाल जवाब करेंगे और पोस्ट पर कमेंट करेंगे |इसलिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिए Subscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter  करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के  साथ जरुर Share करे |

.dateHeader/>

TOP 10 MOST INDIAN BLOGGER HISTORY EXPLAIN IN HINDI |

क्या आप जानते है भारत के टॉप 10 ब्लॉगर की सूची|

Hello frriends! जैसा की आप जानते है की आज Internet एक ऐसा Platform है जिसकी लोकप्रियता प्रतिदिन बढती जा रही है और इसकी लोकप्रियता को बढाने में और किसी का हाथ नही वरन हम जैसे युवा वर्ग का ही बहुत बडा योगदान है | Internet पर आज हमे तकरीबन हर देश की छोटी बड़ी व् उसके क्षेत्र से जुडी सभी प्रकार की जानकारी हमे मात्र कुछ ही Second में  क्लिक करके घर बैठे प्राप्त हो जाती है|आज हर कोई अपनी समस्या का समाधान Google या अन्य सर्च इंजन पर सर्च करते है और 90% या ज्यादा  तक समाधान भी पाते हैं| Technology के विस्तार होने से आज हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल आ गया है और अपने हाथ में पुरे World की जानकारियां अपने हाथ में लेकर घूमता है | और जब चाहे कही भी किसी भी टॉपिक के बारे में जान सकता है | आज इंटरनेट के होने से यह आमदनी का जरिया भी बन चूका है और युवा वर्ग के साथ-साथ बाकि अन्य वर्ग के लोग भी इसका यूज करके आमदनी का एक अच्छा Source बना लिया है| और  इंटरनेट को माध्यम बना कर लाखों रुपये की Income भी कर रहे हैं | आज के समय में इंटरनेट से Income करने के वैसे तो बहुत सारे Source है But इसमें blogging एक बहुत Best Source है | 


TOP 10/MOST BLOGGER IN INDIA.
INDIA'S MOST BLOGGER
आज के युवा जो Collage Life से ही Blogging करने लगते है और इन bloggers में अधिकतर students हीं शामिल होते है|और ये युवा ब्लॉग्गिंग से अपनी  निरंतर व स्थिर Income कर रहे हैं |लेकिन फिर भी अधिकतर लोग blogging क्या होती है इन शब्दों से परिचित नहीं होते हैं, ज्यादातर को इसके बारे में जानकारी इंटरनेट Surffing से हीं मिलती है |बात यही खत्म नही होती क्योकि जब आप Surffing करते है और आपको पता चलता है कि यार ये ब्लॉगर अपने ब्लाग से लाखों रुपया Per Month Earn करता  है तो आपकी जिज्ञासा बढती है और इसके बाद आप में एक जूनून सवार होता है और आप इसके बारे में बहुत ही गहन Searching करते है | इसके बाद आप सोचते है की आप को भी एक Blog Start करना चाहिए और इनके जैसे ही एक Blogger बनना है और लाखो कमाना है |पर जरा रुकिए ये कम इतना आसान भी नही है क्योकि हर न्य ब्लॉगर इसमें सफल कम होता है |अगर आप यह सोचते है की क्यों नही हो सकता तो इसका एक सरल सा जवाब यह है ब्लागिंग करना बहुत हीं मेहनत और जोखिम से भरा काम होता है |यदि आपने ब्लॉग्गिंग को बेहद हल्के में और सुझ-बूझ के साथ व एक अच्छी रणनीति के साथ नही किया तो इसमें आपके असफल होने के चांसेज बहुत हैही बढ़ जाते है | क्योकि हर  रोज बहुत सारे ब्लॉग Create किये जाते है और ब्लागिंग करने के लिए domain register करवाते है साथ ही Web Dosting Purchase करते हैं |
और इनमे थोड़े हीं सफल होते हैं क्योकि ब्लागिंग में असफल होने का एक प्रमुख कारण ब्लॉगर का पैसों के प्रति ज्यादा Interest होना होता है |यह एक प्रमुख कारण है | आजकल ब्लागिंग में लगाव होने का कारण यह भी है की इस कम को आप घर बैठे आसानी से अपने समय के सुविधानुसार करके कर सकते हैं | इसमें आपको काम करने से आपको अच्छी-खासी Income हो जाती है |इस बात को सिद्ध करने के लिए आज में आपके सामने Top 10 ब्लॉगर की लिस्ट लेकर आया हूँ जिन्हें देखकर आप कह सकते है की हा रियल में ही ये लोग इतने पैसे कमाते है | आप Step by Step इनके बारे में पढकर इनकी वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है | 

1.अमित अग्रवाल
BLOGGER_AMIT-AGARWAL.
AMIT AGARWAL
आज के समय में अमित जी अग्रवाल Blogging Industry में इंडिया के जाने माने Blogger है | इनका Blog आज के समय में भारत के सबसे अधिक लोकप्रिय व Income के मामले में टॉप पर है | अगर इनकी मासिक आय के बारे में आपको बताये जाये तो आप सुनकर दंग रह जायेंगे | अमित जी अग्रवाल IIT Product Computer Engineer हैं, जो 12-13 साल पहले USA में अपनी  job को छोड कर वापस भारत आ गए और सन 2004 में इन्होने अपने  Blog को Start किया और अपने Wrighting Skill के साथ अपनी मेहनत से नाम व दाम दोनों का लोहा मनवाया | आज जब भी कोई New Blogger या कोई पुराना ब्लागर इनका ब्लाग विजिट किये बिना नही रहता और इनके blog से कुछ न कुछ न्य सीखता ही रहता है और इनका ब्लॉग सबके लिए प्रेरणा का Blog बना हुआ है|
नाम -  अमित अग्रवाल
स्थान – नई दिल्ली
शिक्षा – कम्प्यूटर इंजिनियरिंग
ब्लाग पता   - www.labnol.com
आरम्भ  वर्ष – सन 2004
ब्लॉग विषय – टेक्नालाजी, इंटरनेट व ब्लागिंग टिप्स 
अनुमानित  मासिक आय -  25 – 30 लाख रुपया प्रति माह
आय-साधन  – google adsense, affiliate income, paid advertising

2. अमित भवानी
BLOGGER_AMIT-BHAWANI.
AMIT BHAWANI
दोस्तों इनकी एक खास बात है इन्होने अपने नाम से हीं अपने website का domain name register किया है | amitbhawani.com, जो कि न्यू ब्लॉगर के लिए बहुत ही पोपुलर ब्लॉग है | दोस्तों ये बाकि ब्लॉगर की तरह ही अपने ब्लॉग पर अपनी मंथली income को दर्शाते है | तथा अपनी website पर monthly blogging income report प्रकाशित करते हैं | और पाठको को अपनी income से अवगत करते  है |
नाम – अमित भवानी
पता – हैदराबाद, आंध्रप्रदेश
शिक्षा – post graduation , Usmania university
ब्लाग पता    – www.amitbhawani.com
आरम्भ  वर्ष – सन 2007
ब्लॉग विषय  – Gadget, technology and blogging
अनुमानित  मासिक आय – 12- 15 लाख रुपया प्रति माह
आय-साधन -  Asense, affiliate, paid advertising

3. वरुण कृष्णन
BLOGGER_VARUN-KRISHNAN
VARUN KRISHNAN
दोस्तों बात की जाये तो वरुण कृष्णन जी का ब्लॉग मोबाइल फोन प्रेमियों के लिए खास स्थान रखता है |  इनके द्वारा बनाया गया web-blog 2009 में भारत का एक award winning blog है |
नाम – वरुण कृष्णन
पता   -  चेन्नई, तमिलनाडू
शिक्षा – SSN college of Engineering
ब्लाग पता  - www.fonearena.com
आरम्भ  वर्ष - सन 2005
ब्लॉग विषय  -  gadgets mobile smart phone
अनुमानित  मासिक आय  -  10 – 11 लाख प्रति माह
आय-साधन -  Adsense, affiliate, paid advertising

4. हर्ष अग्रवाल
BLOGGER_HARSH-AGARWAL
HARSH AGARWAL
अमित अग्रवाल जैसे ही हर्ष अग्रवाल भी एक इंजिनियर हैं जिन्होंने  शारदा युनिवर्सिटी से बी. टेक की डिग्री प्राप्त की  है| इन्होने अपनी पढाई के साथ एक call – center में job किया और उसके बाद ये एक Multinational Company जिसका नाम “Accenture” था में job किया बुत यह भी इनका जॉब में मन नही लगा उस जॉब को भी छोड़ने के बाद ये एक Full Time Blogger बन गए|उन्होनें अपने Blog की  Starting  blogspot blog vergintech.blogspot.com) से किया और सन 2008 में अपने Blog  को इन्होने wordpress.org पर Transfar कर लिया और Hardworking से इसे आगे तक ले गए और आज इनका ब्लाग  भारत के top ten की list में आता  है| आज इनके writing style के भारतीय ब्लागर के साथ हीं साथ विदेशों के ब्लागर भी इनके ब्लॉग को फॉलो करते  हैं|
नाम -  हर्ष अग्रवाल
पता   -  नई दिल्ली
शिक्षा  -   कम्प्युटर इंजिनियरिंग, बी.टेक
ब्लाग पता   -  www.shoutmeloud.com
आरम्भ  वर्ष -  सन 2008
ब्लॉग विषय – blogging, wordpress, make money, seo, social media etc.
अनुमानित  मासिक आय   - 6 – 7 लाख रुपया प्रति माह
आय-साधन  - Adsense, affiliate, direct paid advertising and consultancy

5. श्रीनिवास तामडा
BLOGGER_SHRINIWASH-TAMDA
SHRINIWASH TAMDA
श्रीनिवास तामडा चेन्नई के बेस्ट इंजिनियर व ब्लागर हैं | इनका ये ब्लॉग  प्रोग्रामरों के लिए अत्यंत हीं Popular है, इसका कारण ये है की इनके articles – programming, web designing , PHP, CSS, JQuery, Ajax, Mysql, and web applications से सम्बंधित होता है|
नाम  - श्रीनिवास तामडा
पता  - चेन्नई. 
शिक्षा  - इंजिनियरिंग
ब्लाग पता -  www.9lessons.info
आरम्भ  वर्ष -  सन 2009
ब्लॉग विषय  – programming
अनुमानित  मासिक आय – 6 – 7 लाख रुपया प्रति माह
आय-साधन    - Affiliate, Adsense, paid advertising

6. कुलवन्त नागी
BLOGGER_KULWANT-NAGI
KULWANT NAGI
कुलवन्त नागी मूल रूप से  हरियाणा , भारत के  ब्लागर हैं | इनका ब्लाग bloggingcage.com सन 2012 में Start हुआ और आज इनका ब्लॉग बहुत ही नाम कमा रहा है |
नाम – कुलव्न्त नागी
पता – हरियाणा
शिक्षा  - बी.टेक. इलेक्ट्रानिक एन्ड कम्यूनिकेशन
ब्लाग पता - www.bloggingcage.com
आरम्भ  वर्ष – सन 20012
ब्लॉग विषय  – blogging, seo, wordpress, social media, infographics etc.
अनुमानित  मासिक आय – 4 लाख रुपया प्रति माह
आय-साधन-  Adsense, affiliate, paid and sponsored program

7. प्रदीप कुमार
BLOGGER_PARDEEP-KUMAR
PARDEEP KUMAR
प्रदीप कुमार जी ने Hellboundblogger.com की स्थापना सन 2009 में की थी | आज उनका ये ब्लॉग बहुत ही लोकप्रिय  है | इनकी एक slashsquare नाम से एक वेब कंसल्टिंग मीडिया नेटवर्क कम्पनी भी है | Hellboundblogger.com ब्लॉग पर ये तकनीकी आधारित ब्लॉग पोस्ट करते  है | साथ ही साथ इस पर ये internet tips, technology ,social media, wordpress and blogging से सम्बंधित articles publish करते हैं |
नाम – प्रदीप कुमार
पता -  चेन्नई
शिक्षा  -  इंजिनियरिंग
ब्लाग पता   - www.hellboundblogger.com
आरम्भ  वर्ष – सन 2009
ब्लॉग विषय  - internet tips, technology, wordpress, social media and blogging
अनुमानित  मासिक आय – 3 -4 लाख रुपया प्रति माह
आय-साधन - Adsense, affiliate, paid advertisement

8. जसपाल सिंह
BLOGGER_JASHPAL-SINGH
JASHPAL SINGH
दोस्तों जसपाल सिंह जी अपने गुलाबी शहर जयपुर, राजस्थान के निवासी है | जसपाल सिंह द्वारा एक कंपनी स्थापित  की गयी है जो web seasoning के द्वारा web designing and development, domain registration and web hosting आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है | जसपाल सिंह जी पेशे से mechanical engineer, web designer and blogger हैं | इनकी प्रसिद्ध website – savedelete.com ब्लागरों के लिए काफी पॉपुलर है | इन्होने बहुत ही कम समय में रीडर्स के बीच अपनी छाप छोडने में सफल  रहें हैं |
नाम -  जसपाल सिंह
पता – जयपुर , राजस्थान
शिक्षा – मेकेनिकल – इंजिनियरिंग
ब्लाग पता     -  www.savedelete.com
आरम्भ  वर्ष – सन 2009
ब्लॉग विषय  – software, internet, technology, social media, website designing, wordpress, seo, how to, google etc.
अनुमानित  मासिक आय  -  4 – 5 लाख रुपया प्रति माह
आय-साधन -  Adsense, affiliate, paid- advertising

9 आशीष सिन्हा 
BLOGGER_ASHISH-SINHA
ASHISH SINHA
आशीष सिन्हा ने बहुत ही कम समय में ब्लागिंग की दुनिया में अपना पहचान बनाने में सफल  हुए है | आशीष सिन्हा ने अपनी academic degree IIT Rurakee व IIM Bangalore से प्राप्त की है | सबसे पहले इन्होने अपने ब्लॉग को pluggd.in नाम से Start किया था जिसे बाद में इन्होने अपने ब्लॉग को बदलकर nextbigwhat.com कर दिया. जिस पर ये  बिजनेस व एन्टरप्रेन्योर्शिप के टॉपिक पर लिखते हैं | आज ये एक सफल ब्लॉगर बन चुके है |
नाम  -  आशीष सिन्हा
पता  - बंगलोर
शिक्षा  - IIT  & IIM degree
ब्लाग पता   – www.nextbigwhat.com
आरम्भ  वर्ष -  सन 2012
ब्लॉग विषय  - बिजनेस
अनुमानित  मासिक आय  – 8 – 9 लाख रुपया प्रति माह
आय-साधन - Adsense, affiliate, paid advertising

10. अरुण प्रभुदेशाई
BLOGGER_ARUN-PRABHUDESHAI
ARUN PRABHUDESHAI

दोस्तों आप को बता दिया जाये की अरुण प्रभुदेशाई मूल रूप से अमरिका से आये ब्लागर हैं, जो भारत में रह कर अपना ब्लॉग स्टार्ट करने की मंशा के साथ अमरिका से भारत आए व व् अपना ब्लॉग स्टार्ट किया | और ये अपने ब्लॉग पर मुख्य रूप से केवल बिजनेस के बारे में विस्त्रत बाते करते है |
नाम -  अरुण प्रभुदेशाई
पता  -  पुना
शिक्षा  - ग्रेजुएशन
ब्लाग पता     - www.trak.in
आरम्भ  वर्ष -  सन 2007
ब्लॉग विषय  – business ,finance, stock market, web 2.0
अनुमानित  मासिक आय  -  4 – 5 लाख रुपया प्रति माह
आय-साधन -  Adsense, paid advertising
दोस्तों जो मेने उपर टॉप 10 ब्लॉगर के नाम बताये है उनके अलावा भी भारत में अन्य और भी अनेकों ब्लॉगर  हैं, जिन्हें सफल ब्लॉगर मानने में कोई गलत बात नही होगी | दोस्तों इसके अलावा भी में नीचे आपको टॉप कुछ महिला ब्लॉगर के बारे में बता रहा हूँ जिन्होंने इन्टरनेट पर एक सफल ब्लॉगर के रूप में अपनी पहचान बनाई है |

Top महिला ब्लॉगर के नाम 
1.Malini Agrawal  - www.missmalini.com
2.Harlina Singh-  www.aha-now.com
3.Shraddha Sharma  - www.yourstory.com
4. shalu Sharma -  www.shalusharma.com
5. Shiwangi Sriwastav – www.pensitdown.com
6.Nirmala shantakumar – www.mymagicfundas.com

READ MORE POST IN ONE CLICK
1 WHAT IS THE BLOG EXPLAIN IN HINDI
2 WHAT IS DOMAIN NAME EXPLAIN IN HINDI

दोस्तों मैंने ये पोस्ट केवल आपके उत्साह-वर्धन के लिए लिखा है | इसलिए में आसा करता हूँ की आप अपने पूर्ण विश्वास के  साथ अपना ब्लॉग स्टार्ट करेंगे और मेहनत करके एक दिनआप भी टॉप ब्लागरों की सूची में एक दिन अवश्य हीं शामिल होंगे | Get Ready to exploit your blogging creativity|
Friends मुझे उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | और मुझे ये तब ही पता लगेगा जब आप मेरे पोस्ट में सवाल जवाब करेंगे और पोस्ट पर कमेंट करेंगे |इसलिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिए Subscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter  करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के  साथ जरुर Share करे |