दैनिक जीवन में काम आने वाले कंप्यूटर शॉर्टकट की जानकारी हिंदी में |
Hello Friends!आज की इस पोस्ट में मै आपको Computer के keyboard shortcuts के बारे में बताने जा रहां हूँ ,जिनका Use करके आप अपने Computer & Internet की Speed को बढ़ा सकते है | और ये Shortcut आपके कम को आसान बनायेंगे | Shortcut का use करके आप उतनी ही आसानी से अपने काम को कम समय में Finish कर सकते है । तो चलिए दोस्तों तो चलिए दोस्तों अब अब Start करते है |
![]() |
COMPUTER SHORTCUT |
1 Ctrl + F :- यह shortcut आपको किसी वेबसाइट पर कोई भी Word Search करने में Help करेगा । आपको सिर्फ यह shortcut दबाना है और अपने Word को खाली जगह पर लिखकर Enter के button को दबाये और आपको उसका Result मिल जायेगा और आपको उसका Search link मिल जायेगा |
2 F2 :- Keybord में सबसे उपर वाली लाइन में इस Shortcut Key को दबाएं और आप किसी Folder या File को Rename कर सकते है | किसी भी file का नाम Change करने के लिए पहले उस फाइल को पहले select करें और फिर F2 दबाये और फिर आप अपने हिसाब से file का नाम रख सकते है ।
3 Ctrl + Backspace :-किसी भी Word को पूरा मिटाने के लिए इस Shortcut की Help से आप एक Word को पूरा delete या हटा सकते हैं वैसे Backspace से सिर्फ एक बार में एक ही अक्षर delete होता हैं |
4 Ctrl + Shift +Esc :- इस shortcut की Help से आप Task Manager को एक ही बार में खोल पाएंगे और किसी भी Running टास्क या प्रोसेसेज को Close कर सकते है और अपना कीमती समय बचा सकते है |
READ :- WHAT IS A BLOG EXPLAIN IN HINDI
READ :- WHAT IS DOMAIN NAME EXPLAIN IN HINDI
5 Ctrl+Shift+T :- दोस्तों आप Chrome या Mozila Firefox पर Internet Surffing कर रहें हो और गलती से आप कोई Tab बंद कर देते हैं , और आप इस Shortcut का Use करते है तो आपके द्वारा Close किया गया Tab वापस उसी जगह पर खुल जायेगा । यह shortcut आपके Close किये गए Tab को वापस एक नए Tab में Open कर देगा । इसके अलावा आप Only Ctrl + T की मदद से आप एक नए Tab को Open कर सकते हैं |
6 Ctrl + "+" :- Internet पर इस Shortcut की Help से आप किसी वेबसाइट को Zoom कर सकते हैं| इस Shortcut का उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ Ctrl का बटन दबाना है और साथ के साथ Plus (+) का बटन भी Press करे । इसी तरह Ctrl + (-)[Minus ] की मदद से आप किसी वेबसाइट को Zoom Out कर सकते हैं | और अगर वेबसाइट को मूल रूप में लाना चाहते है तो Ctrl + 0 Press करने पर वेबसाइट के Normal Mode में आ जाएंगे ।
7 Space Button Scroll :- keybord के Space Button से आप किसी भी वेबसाइट के पेज को Scroll कर सकते है | किसी भी वेबसाइट पर आप आसानी से Scroll करने के लिए Space Button के shortcut का उपयोग कर सकते है ।
8 Ctrl +Shift + N :- दोस्तों आप भी Net Surffing करते समय यह चाहते होंगे की कि जब भी आप इंटरनेट पर काम करें तो आपका डेटा सिक्योर और सेफ रहें । अगर आपने अपने अपने कंप्यूटर कोई कम किया या ऑनलाइन सर्च किया और कोई अन्य व्यक्ति आकर आपका कंप्यूटर यूज करता हैं | तो क्या पता वह आपके द्वारा surf किये गए वेबसाइट को history में जाकर जान सकता हैं और उसका Miss Use कर सकता हैं | जो की आपके लिए गलत साबित हो सकता है |आप ये चाहते है की कोई आपके Surf किये गये डाटा को न देखे तो यह shortcut इसी के लिए बना हैं जिसकी Help से आप Chrome Browser पर आसानी से Incognito Mode या Private Mode पर आ सकते हैं और आपको अपनी ब्राउज़िंग history को delete करने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ेगी आपकी History अपने आप डिलीट हो जाएगी |
9 Ctrl +Shift + Delete :- दोस्तों इस shortcut का Use सोच समझकर करे आप इसका यूज तब ही करें जब आप किसी file / folder इत्यादि को अपने computer से पूरी तरह delete करना चाहते हैं| इसकी Help से आप किसी भी file /folder को Recycle Bin में भेजे बिना कंप्यूटर से Permanently delete कर सकते हैं | मतलब की एक बार इस Shortcut को Use करने पर कोई भी file पूरी तरह से Delete हो जाएगी |
10 Most Importent:- सबसे लास्ट में यह वो shortcut है जिनका आप द्वारा सबसे अधिक उपयोग में लाया जाता हैं और इसके बिना आपका Keybord भी सुना सुना सा लगता है |
1 CUT : Ctrl + X ; 2 COPY: Ctrl + C; 3 PASTE: Ctrl + V
Friends मुझे उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | और मुझे ये तब ही पता लगेगा जब आप मेरे पोस्ट में सवाल जवाब करेंगे और पोस्ट पर कमेंट करेंगे |इसलिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिए Subscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे |
EmoticonEmoticon