.dateHeader/>

BLOGGER VS WORDPRESS कौनसे प्लेटफार्म को चुने कम्पलीट जानकारी IN HINDI |

ब्लॉगर और वर्डप्रेस के बारे में कम्पलीट गाइड हिंदी में अंतर सहित | 

Friends मैंने अपनी पिछली Post में मैंने Blog के बारे मे विस्तार से बताया था की ब्लॉग/ब्लॉगर  क्या होता है | Friends इसी कड़ी को आगे हुए मेरी आज की इस Post में आप सभी को बताऊंगा की आप अपने ब्लॉग की शुरुआत कैसे करे| Blogger/Wordpress मे कोनसा Platform अच्छा है |तो Friends में आपको बताना चाहता हु की ज्यादातर को दोनों मे Diffrent पता नही होने के कारण  जो अच्छा  लगता है ,उस पर अपना Blog बना लेते है | तो Friends आज में Blogger & Wordprss दोनों का Confusion आपके Mind से निकल देता हु | आज मे आपको इसकी पूरी Detail बताता हु | जिससे आप अपनी इच्छानुसार Blogger/Wordpress पर अपना Blog बना सको |

1.Blogspot vs Wordpress

Blogspot Google के द्वारा प्रदान एक Free Blogging Service है | Blogspot की Service, Free, easy और आपकी Contant Post करने के लिए आसन है | But इस पर आपका कोई अधिकार नही होता,क्योकि इसे Google द्वारा Handle किया जाता  है | So इसे Google किसी भी समय बंद करने का Right (अधिकार ) रखता है |
Wordpress इस Paltform का Use आप अपनी खुद की Website Host करने के लिए Use करने के साथ-साथ आप इस Website को कब तक चलाना चाहते है | इसका अधिकार आप के पास होता है,मतलब की आप अपने Contant के Owner (मालिक)आप खुद होंगे | आप अपना Data or Contant को Third Party के साथ कितना Data Sahre करते है,या नही करते है ये आप खुद Decide करते है |
BLOGGER VS WORDPRESS,BLOGGING GUIDE.
BLOGGER VS WORDPRESS

Diffrent Point In Blogger & Wordpress ब्लॉगर और वर्डप्रेस में बिंदु अनुसार अंतर 

2.Presentation (प्रदर्शन)
Blospot- आपको  By Default Limited Set Of Templated Provide करता है | इसका मतलब है की हम अपने Colors & Layouts को Build-In Tool से Modify कर सकते है | But हम खुद का Layout नही बना सकते है | किसी प्रकार का Modifications करने के लिए Oficial Blogger Templates उपलब्ध है | लेकिन ये Templates आपकी Quality के अनुसार नही होते है |
Wordpress- इस पर हम हजारो प्रकार के Free & Premiaum Wordpress Themes होती है | जो आपको एक अपनी
Professional Look Website बनाने के लिए Allow करती है | आप Wordpress पर High Quality Themes Install कर सकते है,जो आपके हिसाब से Modify & Customize करने के लिए Easy है
3.Control (नियन्त्रण)
Blogger- इस पर Google कुछ Tool Provide करता है,इस पर Work करने के लिए | So आपका Blog पर क्या करना है,यह Limited होता है | इसमें जरूरत के अनुसार Extra विस्तार नही कर सकते है|
Wordpress- यह एक Open Source Software है,इसमें आप आसानी से विस्तार कर सकते है | इसमें आप कुछ भी Add कर सकते है | Wordpress में हजारो Plugins है,जिससे आप अपने Default Features को New Modify & Extend कर सकते है |
4. Storage Space (संग्रहणता)
Blogger इसमें हमे 1Gb की Space मिलती है,अगर आपको Storage Limit बदानी है तो इसे आपको Google+ Account से Control करके Storage Space बड़ा सकते है|
Wordpress-इसमें आपको अकाउंट Web Hosting लेनी पडती है,जो हमे 300 से 500 Per Month के हिसाब से उपलब्ध होती है |इसके साथ आपको Domain Name भी मिल जाता है,और साथ-साथ में Unlimited Space भी मिल जाता है|
5.Support (समर्थन)                                            
Blogger-इसमें बहुत ही limited Support Available है,जिसमे बहुत ही कम Basic Documentain और एक User Form है|या Support की बात की जाए तो यह limited है|
Wordpress इसमें बहुत ही Active Support System है,इसमें Online Documantiton Community Fourms के साथ एक IRC Chat Room है |जहा हमे Wordpress Users & Developers की Help मिलती है |इसके अलावा इसमें Premium Support भी Offer करती है अगर आप चाहो तो |
6. Porability (सुगमता)
Blogger-इसमें हमे अपनी Site को डिफरेंट Platform में move (स्थान्त्र्ण )करना Hard Work है |इसमें आप अपना Seo Lose कर सकते है |But Google आपको Permission देता है की आप अपना Data & Content Export कर सकते है |But आपका Data लम्बे Time तक Google पर ही Store रहता है |
Wordpress-इसमें आपकी Website को कही भी Move कर सकते है,आप अपनी Wordpress Website को New hosting कर सकते है |domain Name Change कर सकते है,साथ ही इसे Content System पर भी Move कर सकते है |
7.Security (सुरक्षा)
Blogger-इसमें आपको Strong Secure Platform मिलता है | इसमें हमे अपने Server's Resource,Blog,Backup,& Security के लिए कोई परेशानी नही होती |
Wordpress-यह एक Hosted Site होती है,मतलब हमे खुद को ही Security & Backups खुद ही Create(करने) पड़ते है|But इसमें कई Plugins होते है,जिससे यह काम आसानी से हो जाते है |
तो Friends आप समझ गये होंगे की Bloggr & Wordpress मे क्या Diffrent है,अब आप खुद Decide कर सकते हैकी आपको Blogger या Wordpress चुनना है |अगर आप New Blogger है तो आप Blogger का ही Use करे,और Blog की बारीकियों को Learn कर ले |

USEFULL ARTICLE

READ :- HOW TO DOWNLOAD YOUTUBE VIDEO
RAED :- DOWNLOAD BEST FREE ANTIVIRUS OF 2017

Friends मुझे उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | और मुझे ये तब ही पता लगेगा जब आप मेरे पोस्ट में सवाल जवाब करेंगे और पोस्ट पर कमेंट करेंगे |इसलिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिए Subscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter  करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के  साथ जरुर Share करे |

2 टिप्पणियाँ


EmoticonEmoticon