.dateHeader/>

DOWNLOAD BEST FREE ANTIVIRUS OF 2017 & PROTECT YOUR PC

अपने पीसी को वायरस से बचाने के लिए डाउनलोड करे फ्री एंटीवायरस|

दोस्तों जिस तरह से आज हम डिजिटल हो रहे है ये हमारे लिए फायदेमंद है लेकिन यह उतना ही नुकसानदायक भी हो सकता है | अगर आपने सावधानी न बरती तो, ऑनलाइन वॉयरस, मालवेयर और रेनसमवेयरों आपके Personal Computer & Laptop पर हमला कर सकते है | इस तरह के  हमलों से बचने के लिए आप अपने Personal Computer & Laptop में एंटीवॉयरस जरूर Install करें | अगर आप ऑनलाइन सुरक्षित रहना चाहते है तो आपके पीसी और लैपटॉप  में एंटीवॉयस का होना ज्यादा जरूरी है। अगर आप एंटीवॉयरस खरीदना नहीं चाहते हैं तो ऑनलाइन कई एंटीवॉयरस फ्री में उपलब्‍ध है जिन्‍हें डाउनलोड करके  आप अपने पीसी को सुरक्षित रख सकते हैं | साथ-साथ बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन बिना हैकरों की नजरों में आए कर सकते हैं । आज में आपको 5 ऐसे Antivirus Software के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आपका स्‍मार्टफोन और पीसी हैकरों और वॉयरस के हमलों से सुरक्षित रहेगा ।
FREE_ANTIVIRUS-SECURITY.PC.
5 BEST FREE ANTIVIRUS
1. AVAST FREE ANTIVIRUS
का Free वर्जन कई Award जीत चुका है ये आपके Pc & Laptop  को रियलटाइम प्रोटेक्‍शन देता है। AVAST फिशिंग साइट के साथ-साथ  वॉयरस, एडवेयर डिटेक्‍ट करके उसको आपके  डिवाइस में आने से रोकता है। इसके अलावा अगर आप प्रिंटर, और usb  डिवाइस से कनेक्‍ट करते हैं तो  AVAST उससे आने वाले वॉयरस को भी स्‍कैन करके आपके Pc को सुरक्षित रखता है ।

DOWNLOAD LINK



2. BITDEFENDER ANTIVIRUS

BITDEFENDER फ्री वायरस एडीशन में काफी पॉपुलर है, इस ANTIVIRUS में एटीफिशिंग और एंटी फ्रॉड का फीचर दिया गया है। जिससे यह  एंटीवॉयरस उस एप्‍लीकेशन को Block कर देता है जिससे वॉयरस या फिर कोई ऐसी चीज डिवाइस में आ रही है जो उसे नुकसान पहुंचा सकती है । बिटडिफेंडर विंडो 7 SP1, 8, 8.1 और 10 के साथ-साथ यह  Android, Mac  में भी Use  किया जा सकता है ।

DOWNLOAD LINK
READ :- BLOGGER VS WORDPRESS EXPLAIN IN HINDI

3. AVIRA ANTIVIRUS

AVIRA का इंटरफेज़ काफी आसान है यह आपके पूरे पीसी को सुरक्षित रखता है, इसे कोई भी यूज़ कर सकता है । AVIRA ANTIVIRUS  आपकी डिवाइस को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है । AVIRA का स्‍कैनिंग प्रोग्राम क्‍लाउड बेस इंटरफेज़ पर काम करता है जिससे ये एक सुरक्षित एंटीवॉयरस है। लेकिन AVIRA आपके पीसी को थोड़ा सा Slow कर सकता है फिर भी अगर आपके पीसी का कंफीग्रेशन अच्‍छा है या खा जाए की अच्छी क्वालिटी का है तो आप AVIRA यूज़ कर सकते हैं । इसे विंडो और मैक दोनों में यूज़ कर सकते हैं ।

DOWNLOAD LINK
READ :- WHAT IS THE BLOG EXPLAIN IN HINDI

4. AVG ANTIVIRUS

AVG यह एंटीवॉयरस अपने आसान इंटरफेज़ की वजह से काफी पॉपुलर है, यह आपको  रियलटाइम प्रोटेक्‍शन के अलावा कई वॉयरस और मालवेयर को Block  कर देता है । AVG में आप अपने PC एक क्‍लिक से वॉयरस फ्री कर सकते है । AVG ANTIVIRUS विंडो XP SP3, 7, 8 और 10, के साथ-साथ  Mac OS 10.8 में यूज़ किया जा सकता है ।

DOWNLOAD LINK

5. PANDA ANTIVIRUS

PANDA  ANTIVIRUS फ्री एंटीवॉयरस यूज़ करने वालो के लिए एक अच्‍छा ऑप्‍शन है यह एक लाइट वेट एंटीवॉयरस होने के साथ-साथ विंडो 10 के अलावा कई दूसरे विंडो वर्जन में भी PANDA  ANTIVIRUS प्रोवाइड करता है। ये आपके पीसी के अलावा USB डिवाइसेस को भी प्रोटेक्‍ट करता है |

DOWNLOAD LINK

Friends मुझे उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | और मुझे ये तब ही पता लगेगा जब आप मेरे पोस्ट में सवाल जवाब करेंगे और पोस्ट पर कमेंट करेंगे |इसलिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिए Subscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter  करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के  साथ जरुर Share करे |


EmoticonEmoticon