अगर आप भी जानना चाहते है की हिंदी में कैसे लिखते है तो जरुर पढ़े यह पोस्ट |
Hello Friends ,आज के इस Blog Post में आज आपको कुछ ऐसे Software के बारे में बता ने जा रहा हूँ ,जिनकी Help से आप काफी Easy से अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर हिंदी में Typeकर सकते है या लिख सकते हैं| और अपनी बाते हिंदी में Internet पर लाखो लोगो तक पंहुचा सकते हैं| हालाँकि इंटरनेट पर हिंदी Type सम्बन्धी बहुत से Tools और Softwares हैं पर में आपको उन Tools के बारे में बताने जा रहा हूँ जो ज्यादा Usefull हैं और ज्यादा उपयोग किये जाते हैं| So अब चलिए दोस्तों अब इन सब Tools के बारे में विस्तार से जानते हैं|![]() |
HOW TO WRIGHT IN HINDI |
OFFLINE HINDI TYPING TOOLS/SOFTWRE
1. Google Input Tools : हिंदी Typeing में यह Tool सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला Tool हैं| यह आपको Online के साथ साथ Offline use करने की सुविधा Service Provide करता हैं| इस Tool की सबसे खास बात यह हैं कि यह लगभग सभी तरह के प्लेटफार्म (Windows Mac Etc.) के लिए उपलब्ध हैं |
READ :- What Is Blog Explain In Hindi
![]() |
GOOGLE HINDI INPUT_TOOL |
दोस्तों जैसा की ऊपर दिए गए चित्र की तरह आपको जो भी लिखना हो वो आप पहले English में Type करे और यह Tool वही काम हिंदी में Type कर देगा यह बहुत ही आसान हैं |
2. Baraha Indian Language Software : यह Software एक Paid Software हैं पर यह एक Powerfull Software हैं। अगर आप Professional Blogger हैं जो रोज हिंदी Typeing का Use करते हैं तो यह आपके लिए बहुत Importent Software हैं |
![]() |
BARAHA INDIAN SOFTWARE |
3. Microsoft Indic Language Input Tool : यह Software माइक्रोसॉफ्ट का एक Tool हैं और यह Google Input Tools टूल जैसा ही हैं । आप भी इसे अपने कंप्यूटर में Download & Install कर सकते हैं और कही भी हिंदी में Typeing के लिए Use कर सकते हैं| इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप word file , excel file , presentation इत्यादि Menualy कर पाएंगे । But यह Software सिर्फ अभी windows के लिए ही उपलब्ध हैं |
READ :- Download Video Directly From Youtube
4. PramukhIME: यह एक Free Software हैं जिसकी Help से आप कम से कम 20 भाषाओं में लिख सकते हैं |अगर आप इसे offline use करना चाहते हैं तो डाउनलोड करें और अपने windows कंप्यूटर में Install करके Use करें और आसानी से हिंदी में Type कर सकते है ।
BEST ANDROID APPS FOR HINDI TYPING
1. Google Indic Keyboard Tool : दोस्तों यह भी Google Input Tools की तरह ही हैं जिसका उपयोग आप अपने Android पर कर सकते हैं । इस Software ko भी offline उपयोग में लाया जा सकता हैं और आप अगर चाहे तो अपने Normal keyboard और indic keyboard में Shift कर सकते हैं |
2. Swiftkey Keyboard : यह भी एक Best Android keyboard हैं जिसकी Help से आप आसानी से हिंदी में टाइप कर सकते हैं । इस App में आपको हिंदी में टाइप करने के लिए पूरा Keyboard ही मिल जाता हैं | आप यहाँ Direct हिंदी में Type सकते हैं |
इसके अलावा भी बहुत से app हैं जिनकी मदद से आप हिंदी में टाइप कर सकते हैं|
READ :- What Is Domain Name
OTHER TOOLS FOR HINDI TYPING :-
1. Google Translate : इस Tool की Help से आप किसी भी भाषा हिंदी या अन्य भाषाओ में Convert सकते हैं |
2. Voz : यह एक Text to Speech Base Tool हैं । यह Tool सुनो और लिखो पर आधारित हैं ।
3. Dictation: आप इस वेबसाइट की Help से आप बोलकर हिंदी में Type सकते हैं |
4. Sparsh : यह एक हिंदी टाइपिंग ट्यूटर Tool है |
तो दोस्तों इस तरह से आप हिंदी में टाइप कर सकते है और अपनी बात को हिंदी में सभी तक पहुचा सकते है |
Friends मुझे उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | और मुझे ये तब ही पता लगेगा जब आप मेरे पोस्ट में सवाल जवाब करेंगे और पोस्ट पर कमेंट करेंगे |इसलिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिए Subscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे |
EmoticonEmoticon