.dateHeader/>

WHAT IS COMPUTER VIRUS| कम्प्यूटर वायरस क्या है|

जानिए वायरस की परिभाषा और यह कैसे काम करता है हिंदी में |

कम्प्यूटर वायरस क्या है?

दोस्तों आज के इस Post में आज में आपको Computer Virus के बारे में विस्तार से बताने जा रहा हूँ | जैसा की आप जानते है की May 2017 में हुए (वानाक्राई) रेनसमवेयर Virus ने पूरी दुनियाभर में खलबली मचाई है,जो Computers पर Attack करके उनकी Files की चोरी करके उस Data के बदले फिरोती की मांग करते है | यह फिरोती Digital मुद्रा बिटकॉइन (Bitcoin) जो की एक  बिटकॉइन की कीमत Indian मुद्रा में 120000 से  124800 रूपये होती है,जो घटती व बडती रहती है | इस फिरोती का भुगतान नही करने पर चोरी किये गये Data को Delete कर देते है | तो आप समझ गये होंगे की Computer Virus कितना खतरनाक होता है |
Virus की Full Form  (V) Vital (I) Information (R) Resources (U) Under (S) Seize होती है |आइये अब हम कम्प्यूटर वायरस क्या है? के बारे में विस्तार से जाने की कम्प्यूटर वायरस क्या है और यह  करता क्या है ।


ज्यादातर हम लोगों को पता ही नहीं चलता, कि कब हमारे कम्प्यूटर में कोई वायरस या स्पाईवेयर Install हो गया है। स्पाईवेयर एक तरह का वायरस ही है जो आपके पर्सनल कम्प्यूटर में बिना पता चले हुए आपके सीक्रेट डेटा पर नजर रखता है और आपके पर्सनल कम्प्यूटर से जरूरी सूचनाओं का Data अपने निर्माता हैकर्स के पास भेज देता है। जो उसका गलत इस्तेमाल करते है |
"VIRUS" COMPUTER_VIRUS.
COMPUTER VIRUS
Read :-  WHAT IS BLOG EXPLAIN IN HINDI
Read :-  DOWNLOAD VIDEO DIRECTLY IN YOUTUBE

और यह वायरस आपके कम्प्यूटर में महीनों तक रहता है और वायरस या स्पाईवेयर आदि आपके PC में आराम से अपना काम करते रहते हैं। और अपने को पता तक नही चलता,पता तब लगता है जब आपके कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क अचानक क्रैश हो जाती है, तथा साथ ही बड़ी मात्रा में डेटा उड़ जाता है। और तब हम सोचते है की यह सब कैसे हुआ | और तब तक देर हो जाती है |दोस्तों इस वायरस या स्पाईवेयर के Effect को पहचानना इतना मुश्किल भी नहीं है। इस वायरस के Side Effect आपके पर्सनल कम्प्यूटर में दिखाई देने लगते हैं। इसको समझने के लिए नीचे के Point ध्यान से पढ़े |

1. Slow Computer Work :-

वायरस होने पर आपका Computer बहुत धीमा हो जाता है, और किसी भी सॉफ्टवेयर को खोलने में ज्यादा समय लगा रहा है| तब इसका मतलब समझ लेना चाहिए उसकी मेमोरी और सीपीयू वायरस या स्पाईवेयर की प्रोसेसिंग में व्यस्त है। और अपना काम करने में लग रहा है | ऐसे में कंप्यूटर शुरू होने और इंटरनेट एक्सप्लोरर या Other Platform पर वेब पेज खुलने में ज्यादा Time लग रहा है। 

2. Automatic Changes In Browser :-

अगर आपके ब्राउजर का होमपेज अपने आप बदल गया है, तो यह संभव है कि अब आपके कम्प्यूटर में किसी स्पाईवेयर का हमला हो चुका है। होमपेज उस वेबसाइट या वेब पेज को कहते हैं, जो किसी भी इंटरनेट ब्राउजर को चालू करने पर अपने आप खुल जाता है। आमतौर पर हम ब्राउजर के टूल्स मेन्यू में जाकर अपना होमपेज सेट करते हैं, जो की आपकी पसंदीदा वेबसाइट, सर्च इंजन या फिर ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सर्विस  जैसे ई-मेल आदि होती है। आपके पीसी में वायरस या स्पाईवेयर आपको किसी खास वेबसाइट पर ले जाने के लिए इसे बदल देता है। 

3. Computer Hang :-

जब आपका कम्प्यूटर बार-बार Slow या अचानक Hang होने लगा है, तो समझ जाएं कि आपके कम्प्यूटर में वायरस होने के कारण ये सब हो सकता है। आपका कम्प्यूटर बार-बार Hang होने लगता है ,जब की आपने कम्प्यूटर में कोई नया सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर भी इंस्टॉल न किया हो।

4. Pop Up Windows :- 

 कई बार अक्सर यह होता है की आपके इंटरनेट ब्राउजर को चालू करते ही उसमें एक के बाद एक कई तरह की पॉप अप विंडोज खुलने लगती हैं, तो ये हो सकता है कि इनमें से कुछ में किसी खास वायरस  या वेबसाइट का विज्ञापन किया गया हो या फिर वे किसी भी अश्लील वेबसाइट्स के लिंक्स से Connect हो सकती है । 

5. Make A Diffrent Icons :-

 जब आपके डेस्कटॉप या सिस्टम में कोई भी अजीब किस्म के Icon आ गए हों, जबकि आपने ऐसा कोई सॉफ्टवेयर भी इंस्टॉल नहीं किया होगा फिर भी ये Icon बनने लगे है। क्लिक करने पर वे तेजी से किसी भी अश्लील वेबसाइट्स को खोलना शुरू कर देते हैं। और एक के बाद एक Sites खुलती ही जाती है |

6. Automatic Become A File & Folder :-

 जब आप अपने कम्प्यूटर में कोई Usb Pendrive या कोई बाहर का Gadget आपके कम्प्यूटर में लगते है तो कुछ ऐसे फोल्डर दिखाई देते हैं जिन्हें आपने नहीं बनाया।  किसी ड्राइव या डेस्कटॉप पर कुछ ऐसे फोल्डर दिखाई देते हैं जिन्हें आपने नहीं बनाया। उनके अंदर कुछ न कुछ ऐसी फाइलें भी हैं, जिन्हें न तो आपने बनाया और न ही वे किसी सॉफ्टवेयर के इंस्टॉलेशन से बनीं। इसके अलावा उन्हें डिलीट करने के बाद भी वे कुछ समय बाद फिर से आ जाती हैं। जैसे एक Shortcut का Sign आपके ड्राइव या Usb Drive पर बन जाता है यह भी एक तरह का वायरस होता है |

Friends मुझे उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | और मुझे ये तब ही पता लगेगा जब आप मेरे पोस्ट में सवाल जवाब करेंगे और पोस्ट पर कमेंट करेंगे |इसलिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिए Subscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter  करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के  साथ जरुर Share करे |


EmoticonEmoticon