क्या आप जानते है? रॉयल्टी फ्री म्यूजिक वेबसाइटस के बारे में |
Hello Friends!अगर आप एक Youtuber है और आपका कोई Youtube Channel है या फिर एक Normal Video Maker और आप को अपने Video में कोई Music लगाना है और आप इसके लिए free music ढूँढना चाहते है | साथ ही साथ आप चाहते है की वह royalty फ्री भी होना चाहिए तो यह थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं । आप किसी भी Music Track,song,music या sounds को ऐसे ही किसी भी video में नहीं लगा सकते । क्योकि यह Copyright Act kके साथ Unlegal हो सकता है,अगर उस Song Track के मालिक ने आपको पकड़ लिया तो वह आप पर Copyright Infringement का केस कर सकता हैं जो की एक कानूनन अपराध हैं ।इसके साथ ही अगर आपने मेहनत करके एक Video बनाया और Youtube पर Upload कर दिया तो Youtube उस Video को Copyright Act के तहत आपके उस video को delete करने के साथ आपके Channel को बैन कर सकता है | क्योकि Youtube के Robots किसी आवाज को पहचान सकते है | इसलिए दोस्तों आप हमेशा Royalty Free Music का Use करें और Unlegal व Copyright Act से बचे ।
READ :- 8 WEBSITE FOR COMPRESS PICTURE
READ :- CREATING A BLOGGER BLOG IN HINDI
![]() |
MUSIC WEBSITES |
1. FreeSoundTrackMusic : इस वेबसाइट पर जाकर आप फ्री music डाउनलोड कर सकते हैं । But इसके Music को Use करने के लिए आपको इसे credits देने पड़ेंगे । आप चाहते है तो इन Purchase भी कर सकते हैं ।
2. Looperman : इस Website का Use करके आप यह से Royalty Free Music Loops पा सकते हैं ।
3. Animal - Sounds : इस वेबसाइट के Domain Name से पता चलता है की आप यहाँ पर से अलग-अलग तरह के जानवरों की आवाज को Download कर सकते है और उसका उVideo के लिए Use कर सकते हैं ।
4. AudioNautix : इस पर से आप बहुत से genres के musics को डाउनलोड कर सकते हैं । But इस वेबसाइट के Musics को Use करने पर उसका credits देना न भूले ।
5. Bensound : यह वेबसाइट free royalty music के search में google पर Top में आता हैं । आपके Video व किसी भी Other project के लिए यह साईट एक बढ़िया option हैं ।
6. Incompetch : यह एक बहतरीन वेबसाइट है फ्री music Download करने के लिए । यह Site आपको music Use करने की Permison देता हैं But आपके video में इस websites के credits देने पढ़ते हैं ।
7. NoCopyrightSounds : यह एक Youtube account है जिसका Use करके आप फ्री music और sounds download कर सकते हैं । और अपने Video में इसका Use कर सकते है |
दोस्तों ये थी मेरे द्वारा Provide की गयी कुछ websites जहां से आप Royalty Free Music Download कर सकते हैं । फिर भी मै आप सब से कहना चाहूँगा की इन वेबसाइट का use करने से पहले उसके Term&Condistions को जरुर Follow करे | Tips :- किसी भी websites से Music का आप उपयोग कर रहें हो तो आप उस musician या website का credits जरुर दे चाहे वो म्यूजिक ट्रैक credit free क्यों न हो । ऐसा इसलिए की आप उस वेबसाइट का सम्मान कर रहे है |
Friends मुझे उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | और मुझे ये तब ही पता लगेगा जब आप मेरे पोस्ट में सवाल जवाब करेंगे और पोस्ट पर कमेंट करेंगे |इसलिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिए Subscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे |
EmoticonEmoticon