अपने ब्लॉग के कंटेंट को कॉपी होने से बचना चाहते है तो इस ट्रिक का उपयोग जरुर करे |
Hello Friends!आज के मेरे इस Blog Post में मैं आपको एक ऐसे Trick & Code के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी Help से आप अपने Blogger Blog पर आप के लिखे गए Posts को Copy होने से बचा सकते हैं , साधारणतया लोग किसी भी Text को Copy करने के लिए पहले उस Text को Mouse से पूरा Select करते है फिर नीचे दिए गए Method को Use करते हैं|
सबसे पहले Mouse पर Right Click का बटन Pressकरते हैं और फिर मेनू में से Copy को select करते हैं|
इसके अलावा अपने computer के keyboard से Ctrl + C का उUse करते हैं|
अगर आप चाहते है की कोई आपका Text कॉपी नही करे तो अपने Blog को इस method से Safe कर सकते हैं | तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं कि इसे कैसे Active कर सकते है
![]() |
DISABLE RIGHT CLICK IMAGE |
READ :- BLOGGER VS WORDPRESS
1. पहले आप अपने blog के Dashboard पर जाए , फिर Layout पर click करें और Add a Gadget पर click करके एक नया HTML/Javascript widget डाले |
2. Just नीचे दिए गए code को Copy करके वहा पर Paste करके अपने Blog को Save कर ले |
<script src='demo-to-prevent-copy-paste-on-blogger_files/googleapis.js'></script>
<script type='text/javascript'>
if (typeof document.onselectstart!="undefined" ) {
document.onselectstart=new Function ("return false" );
} else {
document.onmousedown=new Function ("return false" ); document.onmouseup=new Function ("return true" );
}
</script>
इन Steps को Follow करने के बाद अब आपका Blog Safe हैं ,अब आप देखेंगे की आपके Blog पर Right Click , Copy इत्यादि काम नहीं कर रहा होगा | दोस्तों हो सकता हैं की यह Code कुछ Browser पर काम ना करें पर ज्यादातर Browsers पर यह काम करता हैं|
Friends मुझे उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | और मुझे ये तब ही पता लगेगा जब आप मेरे पोस्ट में सवाल जवाब करेंगे और पोस्ट पर कमेंट करेंगे |इसलिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिए Subscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे |
EmoticonEmoticon