.dateHeader/>

HOW TO BACKUP OR DOWNLOAD YOUR BLOGSPOT BLOG DATA EXPLAIN IN HINDI

आप भी  अपने ब्लॉग का बैकअप लेकर अपने ब्लॉग  डाटा सेफ रख सकते है |

दोस्तों अगर आपने अपने Blog का Backup नही लिया है,आज ही अपने Blog का Backup जरुर ले | इससे होगा ये की कभी आपके ब्लॉग में कोई गडबड हो जाये या कोई और Technical समस्या आ जाये तो यह Backup आपके कम आएगा ||
आज में आपको इस Post में बताने वाला हूँ कि आप अपने Blogger Blog का Backup कैसे ले सकते हैं और अपने ब्लॉग को कैसे Safe कर  सकते हैं |
Blogspot जो Google द्वारा दिया गया Blogging Platform World के बेहतरीन Blogging Platforms में से एक हैं| इस ब्लॉग का Blogging Platform Blogger ही हैं| हालाकि ब्लॉग आप लिखते हैं पर Google अगर चाहे तो आपके ब्लॉग को बंद कर सकता हैं अगर आप उसके terms and condition को  follow नहीं करते हैं | इसकी सम्भावनाये कम हैं पर Google यह कर सकता है | कोई भी blogger अपने Blog का Backup ले सकता हैं और Blogspot ने इस सुविधा को बहुत ही Easy तरीके से Provide कर  रखा हैं| प अगर चाहे तो अपने Blog या Blogger Template का backup ले सकते हैं और चाहे तो दुसरे Blog पर या Other Platformपर Transfer कर सकते हैं |
So Friends जानते है कि आप अपने ब्लॉग  Templete को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं||

READ :- WHAT IS DOMAIN NAME IN HINDI
READ :- DOWNLOAD FREE ANTIVIRUS OF 2017
HOW TO TAKE BACK-UP OF MY_BLOGGER.
BLOGGER BACK-UP IMAGE

Follow Step By Step Guide

1. सबसे पहले अपने Blogger Dashboard पर जाकर अपने ब्लॉग को select करें जिसे आप download करना चाहते हैं।
2. अब आप बायीं ओर की Menu की मदद से  Settings पर Click करें।
3. अब कुछ New  options खुलेंगे उसमे से "Others" पर क्लिक करें| जैसे ही आप Others पर  Click करेंगे आपको Main Window पर Import Blog - Export blog का Option मिलेगा।  उस में से Export blog पर क्लिक करें. Import blog के ऑप्शन से आप किसी दूसरे ब्लॉग को Upload कर सकते हैं|

 4. अब आपके सामने एक नया Popup Window खुल कर आएगा जिसमे Download Blog का बटन मिलेगा।
यहाँ पर जैसे ही आप Download Blog पर क्लिक करेंगे तो आपका ब्लॉग आपके कंप्यूटर में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और आप का Backup Download हो जायेगा |
यह एक Xml File होती हैं जिसे आप चाहे तो अपने Wordpress Self Hosted Blog पर भी Upload कर सकते हैं।
 इन Step को Follow करके आप अपने Blog का Back-up या Download कर सकते हैं।

Friends मुझे उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | और मुझे ये तब ही पता लगेगा जब आप मेरे पोस्ट में सवाल जवाब करेंगे और पोस्ट पर कमेंट करेंगे |इसलिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिए Subscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter  करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के  साथ जरुर Share करे |


EmoticonEmoticon