.dateHeader/>

HOW TO HIDE A FOLDER WITHOUT USING ANY SOFTWARE IN WINDOWS

अगर आप भी किसी पर्सनल फोल्डर को छिपाना चाहते है तो ये ट्रिक काम में ले |

Hello Fiends, आज मैं आपके लिए एक बहतरीन Computer trick के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी Help से आप किसी भी Windows में आपके द्वारा बनाये हुए Folder को आसानी से hide (छुपा)  कर रख सकते हैं | और ये काम आप अपने Computer बिना किसी Software के Install किये बिना कर सकते है । दोस्तों साथ ही साथ मै आपको यह भी बता देता हूँ की फिलहाल यह सुविधा सिर्फ Windows Operating System में ही उपलब्ध हैं।
सबसे पहले आप एक New Folder बनाये या फिर आप अपने Computer की Hard Disk में से किसी एक Folder को चुन सकते है । इस Folder को चुनने के बाद अब आपको करना यह है की उस Folder का आपको नाम बदलना पड़ेगा | अन्यथा  सकते हैं कि "Rename" करना पड़ेगा । 

READ :- BLOGGER VS WORDPRESS
READ :- WHAT IS DOMAIN NAME IN HINDI
HOW I HIDE_FOLDER IN MY_COMPUTER.
HIDE FOLDER IMAGE

इसके लिए आपक उस Folder पर Right Click करना पड़ेगा और Rename के option पर click करना पड़ेगा । 
अब आपको उस Folder का नाम बदल कर "Alt + 255" दबाना  पड़ेगा ।  Menually Keyboard पर Alt का button दबाते हुए 255 Type करना  होगा । फिर जैसे ही आप "Alt + 255" से Folder को Rename करेंगे तो Folder का नाम गायब हो जायेगा । और Unnamed Folder बन जायेगा | Just  इसके बाद आपके  folder का नाम hide हो जायेगा ।  इतना करने के बाद अब Step  हैं Folder के icon को hide करने की ।  इसके लिए आप ऊपर बने Folder को Right Click करेंगे , Properties के Option को click करेंगे , फिर सबसे लास्ट में Customise के Tab पर click करे और उसमे नीचे की ओर बने Change Icon पर क्लिक करें | इसके बाद आपके सामने एक एक नया window खुलेगा जिसमे आपको Icon का picture choose करना पड़ेगा। इसमें आप खाली या Blank Image को चुने । या आप चाहे तो कोई दूसरा Option या Image select के सकते है | अब आपको  Ok और फिर Apply का button click करना पड़ेगा । अब आप देखेंगे की आपका Folder गायब हो गया हैं । अगर फिर भी आप चाहे तो उस फोल्डर को Open कर  सकते हैं जहाँ पर आपने उसे पहले Create किया था । इस तरह से आप आसानी से अपने folder को दुसरो से Hide कर  सकते हैं और अपने ज़रूरी दस्तावेज या Personal Data बचा सकते हैं | 
यह मेरे द्वारा आप सब के लिए एक छोटी But Important Computer Trick और आपको ये पोस्ट केसी लगी मुझे बताने क लिए Comment जरुर करे | 


EmoticonEmoticon