.dateHeader/>

HOW TO LOG OUT ALL WEBSITES IN SINGLE CLICK IN WEB BROWSER

 एक क्लिक में सारे वेबसाइट को लॉगआउट कैसे करे ?

Hello Friends!

दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे वेबसाइट के बारे में जानकारी लेकर आया हूँ , जिसका उपयोग करके आप बहुत ही Simple Step से अलग -अलग वेबसाइट से एक ही बार में सारे Account Log Out कर सकते है | है ना ये एक मजेदार ट्रिक अब चलिए दोस्तों इसके बारे में  विस्तार से जानते है | आप इसको एक बार जरुर Try करे |
READ :- HOW TO DOWNLOAD YOUTUBE VIDEO DIRECTLY
READ :- WHAT IS THE BLOG EXPLAIN IN HINDI
HOW TO LOGOUT ALL WEBSITES IN ONE_CLICK.
LOGOUT WEBSITE

दोस्तों आप तो जानते ही की आज दुनिया Digital हो गयी है ,इसलिए मै और आप जब भी इंटरनेट पर Surfing करते हैं या मान लीजिये  की इंटरनेट का use करते हैं तो जाहिर सी बात है की हम अलग-अलग Websites पर जाते हैं | वह पर हम अपना username & password  डालते हैं और कुछ जरूरी Surfing करते है | हम जब भी अपने Computer या Mobile को Open करते है  तो सबसे पहले अपना ईमेल चेक करते है,फिर अपनी कोई कंपनी ईमेल है तो उसको Check करते है | उसके बाद आप अपना Facebook Account भी उपयोग करते है , अगर आप Blogger है तो ब्लॉग लिखने के लिए Blogger का उपयोग करते है | कभी ज़रुरत पड़ने पर Google Drive ,dropbox या और कोई वेबसाइट का भी Useकरते है | इसके अलावा भी बहुत कुछ Surfing करते है | अगर इन सब को जोड़ दिया जाये तो आप देखेंगे की आपने बहुत सी जगह अपने Account में Log In किया है और इन सब के अलावा भी आपने बहुत सी Site को Open कर रखा है | साथ ही साथ इन सब को Log Out करने के लिए आपको अलग-अलग Account में जाकर उसको Log Out करना पड़ेगा |  हर एक वेबसाइट से निकलने के लिए आपको हर साइट पर जाना पड़ेगा , फिर Logout का Option ढूंढ़ना पड़ेगा जो की Simple हैं , फिर लॉगआउट होना पड़ेगा । जाहिर सी बात है इसमें आपका समय भी बहुत खराब होगा | थोड़े समय के लिए आप मान लीजिये की आप किसी पब्लिक कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हो और किसी भी वेबसाइट से Log Out करना भूल जाए , तो यह आप के लिए किसी खतरे से कम नही है | कोई भी Other Person आपके उस वेबसाइट के अकाउंट पर जाकर उसको गलत उपयोग में कर सकता हैं | इस Problum के समाधान के लिए में आपको एक Simple Trick बताने जा रहा हूँ  | इसके लिए आप इस Website पर जाकर अपने सभी Website के Account को Log Out कर सकते है |

www.SuperLogout.com जैसे ही आप इस Website पर जाएंगे, ये वेबसाइट आपको सारे websites से आपको automatically logout कर देगा | उदहारण के मेरे द्वारा निचे दिए गये Image ko देखे इस चित्र में आप देख सकते है की जिन website के नाम के आगे  OK लिखा आ रहा हैं । इसका मतलब यह हैं की आप उस Website से Log Out हो चुके हैं ।
SUPER LOGOUT WEBSITES.
SUPER LOGOUT IMAGE

इस तरह की और भी आसान  ट्रिक्स और टिप्स आदि के बारे में पोस्ट करता रहूँगा | मेरी आने वाली Post को पढने के लिए www.extranolage.in को Daily Visit करते रहे |

Friends मुझे उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | और मुझे ये तब ही पता लगेगा जब आप मेरे पोस्ट में सवाल जवाब करेंगे और पोस्ट पर कमेंट करेंगे |इसलिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिए Subscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter  करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के  साथ जरुर Share करे |


EmoticonEmoticon