कैसे किसी भी ब्लॉगर थीम का नाम जान सकते है बस एक आसान क्लिक करके |
आप भी जान सकते है किसी भी Blogger Blog के Theme का नाम
Blogging करना आपको और मेरे को बहुत पसंद आता हैं, But इसके साथ ही साथ Blogging Website भी अगर देखने में Classic हो तो और भी अच्छा होगा | मैं भी ब्लॉगिंग करता हूँ और शायद आप भी करते ही हैं , और अगर आपने सर्च किया है कि Blogger Theme का नाम कैसे जाने या इससे Related कुछ तो आप Perfect जगह आये हैं| So आज के इस पोस्ट में मैं आपको एक Hack Trick के बारे में बताने जा रहां हूँ जिसकी Help से आप चाहे तो किसी भी Blogger पर बनाये Blog का Theme किस नाम का हैं जान सकते हैं| Example के लिए मेरे इस ब्लॉग के थीम का नाम हैं : Simplify 2 Responsive 2016 Theme है |
Blogger TemplAte Theme का नाम कैसे जाने?
![]() |
BLOGGER THEME NAME IMAGE |
Supose That आप Blogging कर रहें है और साथ ही साथ आप दूसरे Bloggers के साइट में जाकर उनके पोस्ट और लेखो को देख रहें हैं| जैसे की आप मेरे Blog को पढ़ते है आप मेरे इस ब्लॉग पर पहुंचे तो आपको लगा कि इस Site की Templete तो बहुत Perfect हैं| But आप यह नहीं जान पा रहें कि मैंने कौनसा Theme लगाया हैं| अब आप क्या करेंगे ? या तो आप मुझे Comment या Mail के पूछेंगे की आपने कोनसी Theme कौनसी लगायी हैं | इसके अलावा आप दूसरा तरीका भी अपना सकते है जो मैं आज आपको बताने जा रहां हूँ | इसकी मदद से आप Theme का नाम जान सकते हैं और फिर चाहें तो फिर उस थीम को सर्च करके अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर लगा सकते हैं|
दोस्तों यह Trick Only गूगल के ब्लॉगिंग प्लेटफार्म Blogger या Blogspot के लिए ही Useable हैं |
READ :- WHAT IS VIRUS EXPLAIN IN HINDI
READ :- WHAT IS BLOG EXPLAIN IN HINDI
Follow The Step By Step Rule-
1. इसके लिए आपको सबसे पहले तो उस वेबसाइट पर जाना पड़ेगा जिसका Blogger Theme आपको जानना हैं| मान लीजिये आपको मेरे Blog www.extranolage.in के Website का Theme बहुत पसंद आया और आप अपने वेब ब्राउज़र की मदद से उसमे गए |
2. जब आप उस Website को Open करले तब आप उस वेबसाइट के एक खाली जगह पर अपने माउस से Right Click करें आप अगर चाहे तो Ctrl+U भी दबाकर जा सकते हैं जिस साइट पर Right Click Block किया हुआ हो | तब वहां पर आपको एक View page source का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें|
3. जैसे ही आप View page source पर क्लिक करेंगे आपके Browser पर एक नया Window खुल जाएगा जिस पर आपको HTML Code दिखेंगे | अब आपको उस HTML Page के कुछ Down Side की तरफ जाना होगा तो आपको नीचे दिए गए Image की तरह Blogger Theme Name दिख जाएगा | आप अगर चाहे तो उस HTML Page पर Ctrl+F Search में Blogger Template लिख कर भी उसका नाम जन सकते हैं|
दोस्तों ,इस तरह से आप आसानी से किसी भी Blogger Blog के Templete या Theme का नाम जान सकते हैं और उसे डाउनलोड कर आप अपने वेबसाइट पर लगा सकते हैं,But इससे पहले उसके Term & Condistions को Readजरुर करे |
Friends उम्मीद है की आप को यह Post अच्छी लगी होगी | मुझे बताने क लिए Comment जरुर करे और ज्यादा व New जानकारी के लिएSubscribe करे | Subscribe करने क लिए आप अपना Email Id Subscribe Box मे Enter करे | इससे आपको मेरी New Post का Update अपने आप मिल जायेगा | Friends इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे |
EmoticonEmoticon